झुंझुनू

9 बजे आएगा झुंझुनूं का पहला रूझान

किसके सिर पर दिल्ली दरबार में जाने का ताज सजेगा गुरुवार को पता चल जाएगा। परिणामों को लेकर प्रत्याशियों के साथ आमजन में भी जोरदार उत्सुकता बनी हुई है।

झुंझुनूMay 23, 2019 / 07:38 am

gunjan shekhawat

election result in jhunjhunu news

झुंझुनूं. किसके सिर पर दिल्ली दरबार में जाने का ताज सजेगा गुरुवार को पता चल जाएगा। परिणामों को लेकर प्रत्याशियों के साथ आमजन में भी जोरदार उत्सुकता बनी हुई है।सेठ मोतीलाल कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर बुधवार को प्रशासन व पुलिस की ओर से तैयारियां कर ली गई है। लोकसभा चुनावों में जिले से 12 उम्मीदवार हैं। मतगणना 14 कक्षों में की जाएगी। इनमें 8 कक्षों में ईवीएम मतगणना, 5 कक्षों में ईटीपीबीएस गणना व 1 कक्ष में पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। ईवीएम मतगणना के लिए विधानसभावार कक्ष बनाए गए हैं, इनमें पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 मतगणना टेबल, सूरजगढ के लिए 12, झुंझुनू के लिए 10, मंडावा के लिए 12, नवलगढ के लिए 12, उदयपुरवाटी के लिए 10, खेतडी के लिए 10 व फतेहपुर के लिए 10 मतगणना टेबल लगाई गई है। गुरुवार आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।करीब एक घंटे के बाद शुरुआती रूझाना आना शुरू हो जाएंगे।
सीमा पर डटे सैनिकों ने करीब 65.26 ने किया मतदान
इस बार सीमा पर डटे हुए सैनिकों ने करीब 65.26 प्रतिशत मतदान किया है।कुल 28995 सैनिक मतदाताओं में से 18924 ने अपना वोट डाक से भेजा है।जो कि अबतक का सर्वाधिक बताया जा रहा है।मतगणना के दौरान सुबह आठ बजे से सैनिकों के वोट प्राप्त हुए हैं, गिनती में शामिल किया जाएगा। वहीं इस बार सरकारी कर्मचारियों को दिए गए 6684 डाकमत पत्रों में से 3876 ने वोट डाले है, जो 57.89 प्रतिशत है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.