पालिका प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, साढे दस घंटे चला अभियान
कस्बे में आम रास्तें पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार सुबह अभियान शुरू किया जो करीब साढें दस घंटे तक चला।

मंडावा.
कस्बे में आम रास्तें पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार सुबह अभियान शुरू किया जो करीब साढें दस घंटे तक चला। भारी पुलिस जाप्ते के साथ सुबह 7 बजे के लगभग थाना के सामने से बिना किसी विरोध के अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू करते हुए दुकानों के सामने बने पक्के चबूतरे व आगे लगे टीनशैड हटाए गए।
गौशाला के सामने से होते हुए सुभाष चौक, सौंथलिया गेट एवं गढ के सामने गली तक आम रास्तें के दोनों तरफ दुकानों के आगे अवैध रूप से बने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। तथा दोपहर बाद सुभाष चौक से हेाते हुए मुकंदगढ मार्ग पर तिराहे तक अतिक्रमण को जेसीबी से हटाकर रास्तें को दुरस्त किया । वहंी मौके पर जिन लोगों ने अपनी जगह के पट्टे दिखाएं उनको नहीं तोड़ा गया। अभियान में कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे लगे टीनशैड स्वंय हटा लिए।
Read More :
यहां तो चोरों ने एडीएम कार्यालय को भी नहीं छोड़ा, चुरा ले गए कमरे में लगी ऐसी
कुछ जगह लोग हाथ जोडक़र अतिक्रमण नही हटाने का आग्रह भी करते नजर आए लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव व अन्याय अतिक्रमण हटाने को लेकर नहीं होने दिया जाएगा इस मौके पर एसडीएम अल्का बिश्नोई, ईओ सरिता बड़सरा, डिप्टी आहद खान, नायब तहसीलदार भंवरलाल मीणा, एसएचओ राकेश कुमार मीणा, पटवारी जितेंद्र कुमार मय अतिरिक्त पुलिस जाप्ते के साथ तैनात थे। इस दौरान देखने के लिए लोगों की भी खासी भीड़ जुटी रही तथा बाजार की ज्यादातर दुकानें भी बंद रही एवं सवारी व रोड़वेज बसों का आवागमन अंदर से बंद कर बाइपास किया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान सांय साढे पांच बजे तक शांतिपूर्वक चला।
Read More :
बंदूक दिखाकर लूटा सरसों से भरा ट्रक, ड्राइवर को दो दिन तक बनाए रखा बंधक
दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, भयानक मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
अब पाइए अपने शहर ( Jhunjhunu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज