पिलानी के लक्ष्य को 12 वीं विज्ञान में 99.40 फीसदी अंक
पिलानी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को घोषित कक्षा 12 वीं के विज्ञान वर्ग में कस्बे के मण्डेलिया स्कूल के छात्र लक्ष्य रूंथला ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। लक्ष्य रूंथला ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजन को दिया है। लक्ष्य आईएएस बन कर देश सेवा करना चाहता है। लक्ष्य के पिता संतोष रूंथला लुधियाना की कम्पनी में काम करते हैं जबकि माता अन्नु रूंथला गृहणि है। लक्ष्य रूंथला का मानना है कि लक्ष्य निर्धारित कर मन से साधना करने पर सफलता खुद कदम चूम लेती है। लक्ष्य को पढाई के साथ साथ कबड्डी एवं वॉलीबाल खेलना पंसद है। वह जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है।