लिवर, किडनी जैसी जांचें बंद, निजी लैब संचालकों की हो रही चांदी
झुंझुनूPublished: Sep 08, 2023 11:32:38 pm
बीडीके अस्पताल में इन दिनों मरीज अव्यवस्था की मार झेलने को मजबूर हैं। शहर व आसपास के गांवों से अस्पताल में आने वाले मरीजों को लिवर, किडनी सहित कई जांचों के लिए निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन खराब पड़ी है। इस कारण बायोकेमिस्ट्री से संबंधित जांचें नहीं हो पा रही है।


लिवर, किडनी जैसी जांचें बंद, निजी लैब संचालकों की हो रही चांदी
झुंझुनूं. जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान (बीडीके) अस्पताल में इन दिनों मरीज अव्यवस्था की मार झेलने को मजबूर हैं। शहर व आसपास के गांवों से अस्पताल में आने वाले मरीजों को लिवर, किडनी सहित कई जांचों के लिए निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन खराब पड़ी है। इस कारण बायोकेमिस्ट्री से संबंधित जांचें नहीं हो पा रही है। अस्पताल प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। मजबूरन मरीजों को बाहर से निजी लैब में जांच करानी पड़ रही है। इसका फायदा उठाकर प्राइवेट लैब संचालक मनमाने रुपए वसूलकर चांदी कूट रहे हैं।