झुंझुनू

राजस्थान में यहां लगता है शहीद करणीराम रामदेव का मेला, कुश्ती में युवा दिखाते है दमखम

चंवरा में करणीराम रामदेव की 66 वीं पुण्य तिथि पर मेला लगा।

झुंझुनूMay 14, 2018 / 11:57 am

Vinod Chauhan

गुढ़ागौडज़ी.

चंवरा में करणीराम रामदेव की 66 वीं पुण्य तिथि पर मेला लगा। शहीद स्मृति स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने जागीदारी प्रथा को बन्द कराने के लिए उनके द्वारा किए संघर्ष का याद किया। मुख्य वक्ता विधायक बृजेन्द्र ओला ने करणीराम रामदेव को समाज सुधार व क्रांन्तिकारी बताते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधान सविता खरबास ने जागीदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष करने से उन्हे आज भी लोग याद करते हैं। कार्यक्रम को दयाराम महरिया , डॉ. हरिसिंह गोदारा , भगवाना राम सैनी, विनोद पूनिया, किसान नेता विद्याधर गिल, दयाराम महरिया, नवरंगसिंह, जिपस ताराचन्द गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया। प्र्रेमप्रकाश सैनी, मंगलचन्द सैनी, मनभरी, मदन सिंह गिल, रामेश्वर सिंह गिल, रामनिवास सैनी, प्रहलाद सिंह गिल, चौधरी महताब सिंह, मूलचन्द खरींटा आदि ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. नरेन्द्र सिंह गिल व डॉ. सुरेश गिल ने आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर लगाए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. प्रशांत, डॉ. निकी पूनिया ने सेवाएं दी। शाम को चंग व कुश्ती प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को शहीद स्मृति संस्थान की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी, मदनलाल , शीशराम राजोरिया, राधाकिशन गिल मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दो बहनें झुलसी


रामदेव-करणीराम का बलिदान दिवस मनाया
झुंझुनूं.शहीद रामदेव-करणीराम का बलिदान दिवस करणीराम-रामदेव पार्क में मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक बृजेंद्र ओला थे। अध्यक्षता जिला प्रमुख सुमन रायला ने की। बीरबल आबूसरिया, सूरजगढ़ प्रधान सुभाष पूनियां, सुधाकर शर्मा, जाट महासभा के प्रदेश महासचिव कुरड़ाराम धीवां, जिप सदस्य प्यारेलाल ढूकिया, विमला बेनीवाल, सरदारसिंह मील, नरेंद्र गिल विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान विधायक बृजेंद्र ओला का सम्मान किया। विजय गोपाल ने स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें

अपने काम में व्यस्त था परिवार कि तभी अचानक घर में दौड़ा करंट और मच गई चीख पुकार

Home / Jhunjhunu / राजस्थान में यहां लगता है शहीद करणीराम रामदेव का मेला, कुश्ती में युवा दिखाते है दमखम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.