scriptfather and son playing volleyball together | volleyball रोचक: एक साथ वॉलीबॉल खेल रहे पित्रा पुत्र | Patrika News

volleyball रोचक: एक साथ वॉलीबॉल खेल रहे पित्रा पुत्र

locationझुंझुनूPublished: Sep 03, 2023 12:52:14 pm

Submitted by:

Rajesh sharma

चिड़ावा की वॉलीबाॅल टीम में खेल रहे अरविंद कुमार राव की उम्र 53 वर्ष है। इसी टीम में उनका 21 वर्ष का बेटा रोहित राव भी वॉलीबाॅल खेल रहा है। पिता चिड़ावा में वॉलीबाॅल के नियमित खिलाड़ी हैं, जबकि बेटा वॉलीबाॅल में राज्य स्तर पर खेल चुका। स्कूल खेल में स्टेट लेवल पर अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिला चुका। वह अभी जयपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बीटेक कर रहा है।

volleyball रोचक: एक साथ वॉलीबॉल खेल रहे पित्रा पुत्र
volleyball रोचक: एक साथ वॉलीबॉल खेल रहे पित्रा पुत्र
Father And Son Playing Volleyball Togetherझुंझुनूं. राजस्थान में चल रही ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पिता-पुत्र की जोडि़यां भी खेल रही है। मैदान में बेटा अंक बटोर रहा है तो पिता उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में भी कुछ ऐसे ही रोचक नजारे देखने को मिल रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.