झुंझुनूPublished: Sep 03, 2023 12:52:14 pm
Rajesh sharma
चिड़ावा की वॉलीबाॅल टीम में खेल रहे अरविंद कुमार राव की उम्र 53 वर्ष है। इसी टीम में उनका 21 वर्ष का बेटा रोहित राव भी वॉलीबाॅल खेल रहा है। पिता चिड़ावा में वॉलीबाॅल के नियमित खिलाड़ी हैं, जबकि बेटा वॉलीबाॅल में राज्य स्तर पर खेल चुका। स्कूल खेल में स्टेट लेवल पर अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिला चुका। वह अभी जयपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बीटेक कर रहा है।