scriptकांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार | Four accused arrested in constable recruitment exam paper leak case | Patrika News

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार

locationझुंझुनूPublished: May 20, 2022 10:58:39 pm

Submitted by:

Jitendra

पुलिस ने चार और आरोपियों सन्दीप कुमार जाति जाट निवासी ढाणी लालपुर तन लोहारू (भिवानी), मेहरचन्द कुम्हार निवासी नौरंगदेसर, हनुमानगढ़, सत्येन्द्र कुमार जाट निवासी कुलहरियों की ढाणी (मंड्रेला) व सचिन गोदारा निवासी श्योपुरा बास गोदारा (चिड़ावा) को गिरफ्तार किया है

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं. चिड़ावा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी एएसपी डा. तेजपालसिंह ने बताया कि शुकव्रार को सन्दीप कुमार जाति जाट निवासी ढाणी लालपुर तन लोहारू (भिवानी), मेहरचन्द कुम्हार निवासी नौरंगदेसर, हनुमानगढ़, सत्येन्द्र कुमार जाट निवासी कुलहरियों की ढाणी (मंड्रेला) व सचिन गोदारा निवासी श्योपुरा बास गोदारा (चिड़ावा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप कुमार कस्बा चिड़ावा में संचालित एक डिफेंस एकेडमी से जुड़ा हुआ है। चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पेपर लीक प्रकरण में की जांच एएसपी डॉ. तेजपालसिंह कर रहे हैं। जो कि तीन दिन से थाने में आकर हिरासत में लिए संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ में चार युवकों की पेपर लीक में लिप्तता सामने आने के बाद देर शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपियों के मोबाइलों की गहनता से जांच की। जिसमें पेपर लीक से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे। सातों आरोपियों के खिलाफ जिस धाराओं में प्रकरण दर्ज हुए हैं, उसमें आरोपियों की संपति जब्ती और सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी और 3/10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्याय) अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। सार्वजनिक भर्ती अधिनियम की धारा में आरोपियों की संपति जब्ती, जुर्माना और सजा का प्रावधान है। पेपर लीक प्रकरण में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी किढ़वाना के महीपाल, हमीरवास के नरेंद्र और डालमिया की ढाणी के प्रमोद पूनिया पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो