सीआरपीएफ जवान को 3 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, आंखें हुई नम, देखें तस्वीरें
किशोरपुरा निवासी तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में जवान विकास डारा का रायपुर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसें में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर की किशोरपुरा में राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई।

सुलताना/चिड़ावा। किशोरपुरा निवासी तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में जवान विकास डारा का रायपुर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसें में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर की किशोरपुरा में शनिवार को राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई। सीआरपीएफ में सन 2014 में भर्ती हुए। विकास डारा 21 नवम्बर को बालाघाट के 208 कोबरा से जगदलपुर जा रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार को बचाते समय उनकी टुकड़ी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वो गंभीर घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने 27 नवम्बर को निधन हो गए । रायपुर से उनकी पार्थिव देह विमान से दिल्ली पहुंची जहां से सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव किशोर पूरा लाया गया।

गांव के सुल्ताना रोड स्थित श्मशान घाट पर उनके तीन वर्षीय पुत्र में नयन ने मुखाग्नि दी। इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ की 11 सदस्यीय सलामी गार्ड ने पुष्प चक्र अर्पित कर एवं शस्त्र उल्टे कर सलामी दी।

अंत्येष्टि स्थल पर जवान को इंस्पेक्टर सुभाष सिंह,पटवारी अनिल बड़सरा, एएसआई ओमप्रकाश भांबू और पूर्व जिला परिषद् सदस्य मोहरसिंह सोलाना,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील लाम्बा, पूर्व सरपंच रामनिवास चौधरी,ग्राम सचिव ओमप्रकाश ने पुष्पचक्र अर्पित कर नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि दी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें
कोरोना की कराह पाकिस्तान-भारत दोनों तरफ आह
Reet Exam का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ा
जमीन के 5 फीट नीचे लाइन से ऑयल चोरी, ऊपर बन गया मकान, 12 घंटे खुदाई के बाद खुलासा
सियासी संकट में बीटीपी के 2 विधायकों ने लिए 10-10 करोड़, बागीदौरा विधायक का वीडियो वायरल

अब पाइए अपने शहर ( Jhunjhunu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज