पहले एप के माध्यम से यात्री संबंधित स्टेशन से अधिकतम बीस किलोमीटर दूर से ही टिकट ले सकता था, जैसे पिलानी का कोई व्यक्ति झुंझुनूं स्टेशन से किसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहता है तो वह अपने घर बैठे मोबाइल के यूटीएस एप से साधारण टिकट नहीं ले सकता था। पहले टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी 20 किलोमीटर थी। अब दूरी की बाध्यता खत्म कर दी गई है। अब घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन का साधारण टिकट लिया जा सकता है। टिकट के लिए यात्री को कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए उसके मोबाइल में यूटीएस एप होना जरूरी है।
रेलवे में बड़ा बदलाव 1 जुलाई से स्पेशल ट्रेनों का दर्जा होगा समाप्त, बदल जाएगा ट्रेनों का नंबर
ट्रेन में सफर के दौरान नहीं बनेगा टिकटइस एप की एक और विशेषता है कि चलती ट्रेन में इस एप से टिकट नहीं ले सकते। टिकट के लिए व्यक्ति को पटरियों से तय दूरी पर खड़े रहकर ही टिकट लेना पड़ेगा।