झुंझुनू

सरकार ने किया शिक्षा का भगवाकरण… तारिगामी

युवा और विद्यार्थियों को हिंदू-मुस्लिम डिबेट में फंसा कर शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही है।

झुंझुनूFeb 14, 2019 / 11:20 am

gunjan shekhawat

Government has saffronised education … Tarigami

झुंझुनूं. एसएफआई का 20 वां राज्य सम्मेलन बुधवार को सामुदायिक विकास भवन में हुआ शुरू। इससे पूर्व शिक्षक भवन से गांधी चौक तक रैली निकाली गई। गांधी चौक पर आमसभा हुई। रैली में मुख्य वक्ता जम्मू-कश्मीर के कुलगांव विधायक मोहम्मद युसूफ तारिगामी थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा नीति का लगातार भगवाकरण, शिक्षा का बजारीकरण, केंद्रीकरण करके शिक्षा नीति को तबाह करने का काम कर रही है।
 

यह भी पढ़ें

ये क्या हो रहा है विधायक डॉ. राजकुमामर शर्मा के गांव में

 

 

युवा और विद्यार्थियों को हिंदू-मुस्लिम डिबेट में फंसा कर शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही है। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम ने कहा कि राजस्थान का किसान विद्यार्थियों की लड़ाई में कंधे से कंधे मिलाकर साथ निभाता रहा है। सरकार बदल गई है, नीतियां नहीं बदली। अखिल भारतीय महासभा के महासचिव मयुख विश्वास ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल पूंजीपतियों के आंसू पोछने का काम कर रही है और पूंजीपतियों को बढ़ावा देते हुए आम विद्यार्थी और आम जनता का शोषण करने का काम कर रही है। आबिद हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को पकोड़ा तलने का रोजगार देने का काम कर रही है। सभा को प्रदेश अध्यक्ष सुनील पूनिया, राज्य संयुक्त सचिव सोनू जिलोवा, सदस्य सचिव गोविंद शर्मा, सदस्य द्रोपती वर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.