scriptराजस्थान के तीन गांवों के कुओं में अचानक इतना पानी आया, लोग आ रहे देखने | ground water level in jhunjhunu | Patrika News

राजस्थान के तीन गांवों के कुओं में अचानक इतना पानी आया, लोग आ रहे देखने

locationझुंझुनूPublished: Jan 20, 2022 05:36:11 pm

Submitted by:

Rajesh

यहां कुओं में 15.14 मीटर तक पानी बढ़ गया है। कुएं रिचार्ज हो गए हैं। अनेक कुओं में करीब 49 फीट तक पानी बढ़ गया है। जिन कुओं में पहले ट्यूबवैल नहीं चलते थे वहां भी ट्यूबवैल चलने लगे है। किसान करीब दस वर्ष बाद गेहूं व सरसों की खेती कर रहे हैं। इसी प्रकार उदयपुरवाटी के कैरोट व ककराना में भी भूजल स्तर तेजी से बढ़ा है।

राजस्थान के तीन गांवों के कुओं में अचानक इतना पानी आया, लोग आ रहे देखने

राजस्थान के तीन गांवों के कुओं में अचानक इतना पानी आया, लोग आ रहे देखने

राजेश शर्मा
झुंझुनूं. प्रकृति इस बार कई गांवों में मेहरबान रही। जिले के तीन गांवों में इतना पानी आया कि ग्रामीण खुद हैरान हैं। उन्होंने खुद नहीं सोचा था कि इस बार उनके कुओं में अचानक इतना पानी आ जाएगा। कोई इसे चमत्कार मान रहा है तो कोई प्रकृति की मेहरबानी। पानी देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण भी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के बागोरा गांव आ रहे हैं। यहां कुओं में 15.14 मीटर तक पानी बढ़ गया है। कुएं रिचार्ज हो गए हैं। अनेक कुओं में करीब 49 फीट तक पानी बढ़ गया है। जिन कुओं में पहले ट्यूबवैल नहीं चलते थे वहां भी ट्यूबवैल चलने लगे है। किसान करीब दस वर्ष बाद गेहूं व सरसों की खेती कर रहे हैं। इसी प्रकार उदयपुरवाटी के कैरोट व ककराना में भी भूजल स्तर तेजी से बढ़ा है।
#ground water level in jhunjhunu
ऐसे बचाएं पानी
-खेतों के मेढ़बंदी करें।
-खेत का पानी खेत में ही रहे।
-बरसात के पानी को बचाएं।
-ऐसी फसलों की खेती करें जो कम पानी में पैदा हो जाती है।
-एनीकटों, बांधों के कैचमेंट क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाकर वहां ऐसी व्यवस्था करें की बरसात के पानी से वे भर सकें।
————————–
————————————
#ground water level in jhunjhunu
कहां कितना भूजल स्तर बढ़ा
गांव बढ़ा हुआ जलस्तर
बागोरा 15.14
कैरोट 5.02
ककराना 3.10
छापोली 0.53
जैतपुर 0.79
खींवासर 0.10
पौषाणा 0.23
सिंगनौर 0.73
रामपुरा 4.95
भोदन 2.44
मैनाना 0.67
जाखोद 0.58
अलसीसर 0.66
बासड़ी 0.45
कोलिंडा 1.36
लूटू 0.31
निराधनू 0.15
टमकोर 0.05
बीबासर 0.29
(स्रोत भूजल विभाग: आंकड़े मीटर में)

—————————————–
#ground water level in jhunjhunu

एक्सपर्ट के अनुसार

जिले में मानसून के बाद 109 जगह सर्वे करवाया है। कहीं भूजल स्तर गिरा है तो अनेक जगह बढ़ा है। पूरे जिले में सर्वाधिक भूजल स्तर उदयपुरवाटी के बागोरा गांव में बढ़ा है। यहां भूजल का स्तर औसत 56 मीटर है। मानसून के बाद यहां 15.14 मीटर तक (49.672 फीट) भूजल स्तर बढ़ा है। यह कोई चमत्कार नहीं है। यहां कुओं को कहीं से भूजल की अंदर की धारा मिली है। इसी कारण भूजल स्तर बढ़ा है। मैंने खुद ने यहां जाकर देखा है। यह शुभ संकेत है। पानी बचाने के लिए सभी जिलेवासियों को आगे आना होगा।
-राजेश पारीक, भूजल वैज्ञानिक झुंझुनूं

बागोरा में दस साल बाद गेहूं की खेती

जलस्तर नीचे चले जाने से कुएं सूख गए थे। जिससे पिछले दस साल से रबी की फसल नहीं होने हो रही थी। इस बार कुओं में जलस्तर बढ़ा है। जिससे दस साल बाद गेहूं, जौ व सरसों की फसल हुई है। जलस्तर बढऩे का फायदा बागोरा बस स्टैण्ड के आस-पास तीन दर्जन से अधिक कुओं के किसानों को हुआ है। ऊपर से देखने पर भी कुओं में पानी दिखाई दे रहा है।
-प्रभूदयाल सैनी, किसान बागोरा

एनीकटों में जल संरक्षण से मिला फायदा
बागोरा क्षेत्र की पहाडिय़ों में बनाए गए छोटे छोटे एनीकट भरने से जलस्तर बढ़ा है। बागोरा के बस स्टैण्ड के पास भूत्या नाला नामक छोटा एनीकट आज भी पानी से लबालब भरा हुआ। जिसका फायदा स्थानीय किसानों को मिल रहा है। कोटड़ी सहित अन्य एनीकटों का निर्माण जल्द हो जाए तो भूजल स्तर बढ़ सकता है।
-घासीराम गुर्जर, किसान बागोरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो