scriptप्रेमिका की हत्या के आरोपी की पुलिस कस्टेडी में मौत | Death in murderer in police custody | Patrika News

प्रेमिका की हत्या के आरोपी की पुलिस कस्टेडी में मौत

locationभोपालPublished: Oct 31, 2015 03:48:00 pm

दो दिन पहले अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या करने वाले हत्या के आरोपी युवक शुभम की पुलिस कस्टेडी में मौत होना…

सीहोर/नसरूल्लागंज। दो दिन पहले अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या करने वाले हत्या के आरोपी युवक शुभम की पुलिस कस्टेडी में मौत होना कई अनुत्तरित प्रश्नों को छोड़ गई। युवक का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे नसरूल्लागंज जेल से स्थानीय अस्पताल भेजा गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए नसरूल्लागंज से भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन सीहोर आते-आते गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल में लाया गया, लेकिन इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

बकतरा निवासी प्रथम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा पुत्री राजेन्द्र (18) की उसी के प्रेमी बकतरा निवासी शुभम चौहान पुत्र राजू चौहान (18) ने अपने साथियों के साथ बुधवार की अल सुबह चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नया मोड़ आ गया है। अपनी ही प्रेमिका की हत्या के मामले में जेल में आरोपी को गुरूवार की शाम नसरूल्लागंज जेल में भेजा गया था। जेल प्रबंधन के अनुसार आरोपी गुरूवार शाम साढ़े छह बजे जेल में भर्ती किया गया था। इसके बाद से वह अपने घर जाने की जिद करते हुए विलाप कर रहा था। शुभम ने गुरूवार की रात के बाद शुक्रवार की सुबह भी जेल में भोजन किया। स्वास्थ्य खराब होने पर जेल प्रबंधन ने दोपहर 1.15 बजे नसरूल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भेजा गया।


डॉक्टरों को नहीं बताई तकलीफ
नसरूल्लागंज स्वास्थ्य केन्द्र में जब हत्या के आरोपी कैदी शुभम ने डॉक्टरों को अपनी कोई बीमारी नहीं बताई। तब यहां से उसे भोपाल के लिए रैफर कर दिया गया। दोपहर दो बजे के करीब जननी एक्सप्रेस से पुलिस कस्टेडी में उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच कैदी को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


इनका कहना है
हत्या का आरोपी को गुरूवार शाम साढ़े छह बजे के करीब जेल लाया गया था। वह घर जाने की जिद के अलावा लगातार रो रहा था। कैदी ने रात और सुबह भी जेल में खाना गया। आज सुबह वह अजीब हरकत कर रहा था। इसे लेकर उसे नसरूल्लागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था।
संतोष गौर,जेलर नसरूल्लागंज

कैदी के मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आरोपी कैदी का शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। कैदी के मौत के मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
निरंजन शर्मा, टीआई कोतवाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो