एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माईल खान ने बताया कि हरियाणा के बाढड़ा निवासी तथा हाल पिलानी के साई मन्दिर के पास रहने वाला संजय कुमार जाट पिंकी एन्टरप्राईजेज के नाम से जलदाय विभाग में पाईपों का लीकेज सही करने तथा लेबर व वाहन मुहैया करवाने का काम करता है। संजय की फर्म का एक्सईएन कार्यालय खेड़ती में 5,54,781 रुपए का बिल बकाया चल रहा है। 17 मई को संजय ने एसीबी में परिवाद पेश कर जलदाय विभाग के एक्सईएन रामसिंह द्वारा बकाया बिल पास करने के एवज में सत्तर हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की।
टीम ने जब सत्यापन करवाया तो साठ हजार रुपए में बिल पास करने की सहमती बनी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह परिवादी संजय कुमार एक्सईएन रामसिंह के पिलानी में लुहारू मार्ग स्थित आवास पर रिश्वत की राशि लेकर आया । आरोपी रामसिंह ने रिश्वत के साठ हजार रुपए अपने घर में बने हॉल में टेबल पर रखवा दिए।
इसी समय इशारा पा कर एसीबी की टीम एक्सईएन के घर पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी रामसिंह की पत्नी इन्द्रा ने राशि उठाकर पास में कमरे में चारपाई के नीचे फैंक दी। उन्होंने बताया कि एसीबी टीम ने रामसिंह तथा उसकी पत्नी इन्द्रा को पिलानी पुलिस थाने में ले कर आई जहां औपचारिकताएं पूर्ण की। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।