पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं वे ही मेरी रहेंगी। यहां आने से पहले मैंने जिले के शौर्य, यहां की कला, महिला शिक्षा के बारे में काफी सुन रखा था। जो भी समस्याएं आएंगी उनको समाधान किया जाएगा। उप चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों व आमजन के सहयोग से लोक हित के कार्य किए जाएंगे। इससे पहले एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम हवाई सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, शिवदयाल सैनी, रामसिंह पूनिया, जेपी शर्मा, मनोहर लाल व अन्य ने सर्किट हाउस में स्वागत किया।
यहां देशभक्ति का जज्बा
कलक्टर ने कहा कि शेखावाटी में झुंझुनूं का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां के लोगों में देशभक्ति का जज्बा है। कई कामकाज के लिए विदेश भी जाते हैं। पेयजल की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रहने वाले हैं।