scriptराजस्थान में इस कलक्टर के नाम से अवैध वसूली ! | Illegal recovery in the name of Collector | Patrika News

राजस्थान में इस कलक्टर के नाम से अवैध वसूली !

locationझुंझुनूPublished: Jun 25, 2022 10:37:27 pm

Submitted by:

Rajesh

आरोपी गांव में आया, उसने कहा कि मुझे कलक्टर ने भेजा है। कलक्टर खुद भी यहां आएंगे। इसलिए दो दिन में रास्ते में साफ सफाई हो जानी चाहिए। उसने कहा कलक्टर साहब बड़ी सहायता करना चाहते हैं। बार-बार उसने कलक्टर का प्रतिनिधि बताया।

राजस्थान में इस कलक्टर के नाम से अवैध वसूली !

राजस्थान में इस कलक्टर के नाम से अवैध वसूली !


पत्रिका न्यूज नेटवर्क

खेतड़ी. राजस्थान में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के नाम से अवैध वसूली शुरू हो गई है। आरोपी कह रहा है कि वह कलक्टर का प्रतिनिधि है, जबकि कलक्टर का कहना है कि उसका वह कोई प्रतिनिधि नहीं है। वे तो आरोपी को जानते तक नहीं है। आरोपी अपराध कर रहा है।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले की खेतड़ी पुलिस ने जिला कलक्टर के नाम से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खेतड़ी के थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि खेतड़ी थाने में नानूवाली बावड़ी की ढाणी आमलीवाली निवासी अनिल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह किडनी की बीमारी से पीडि़त है। उसके घर पर एक व्यक्ति वर्दी में आया। उसने कहा कि कलक्टर आफिस से आया हूं। आपकी सहायता करुंगा। इसके बाद उस व्यक्ति ने पांच-पांच लाख रुपए के पांच चेक उसे दिए। आरोपी ने कुल पच्चीस लाख रुपए के चेक पीडि़त परिवार को दिए।
25 लाख के चेक देने के बदले 17 हजार रुपए ले लिए। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की। चेक के आधार पर बैंक से पता लगवाया। इसके बाद आरोपी खेतड़ी शहर के टोडी मौहल्ला निवासी विशाल ङ्क्षसह मेघवाल को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास यह मिला
-वर्दी
-बैज
-चेक बुक
-रेलवे का पहचान पत्र

कलक्टर बोले मैं नहीं जानता

मैं किसी विशाल को नहीं जानता। उसने गलत कार्य किया था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सरकारी सिस्टम में ऑनलाइन भुगतान होता है। इस आरोपी ने ऐसा फर्जीवाड़ा और कहां-कहां किया है, इसके लिए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने जयपुर में पत्र लिखा है, ताकि और गहराई से जांच हो सके।
लक्ष्मण कुडी, जिला कलक्टर झुंझुनूं

आरोपी ने कलक्टर का प्रतिनिधि बताया था
आरोपी गांव में आया, उसने कहा कि मुझे कलक्टर ने भेजा है। कलक्टर खुद भी यहां आएंगे। इसलिए दो दिन में रास्ते में साफ सफाई हो जानी चाहिए। उसने कहा कलक्टर साहब बड़ी सहायता करना चाहते हैं। बार-बार उसने कलक्टर का प्रतिनिधि बताया।
रमेश कुमार सैनी, सरपंच नानूवाली बावड़ी

दो बार गया था गांव

पीडि़त परिवार को उसने बताया था कि उसे कलक्टर ने भेजा है। वह दो बार आया। पहली बार आया था तब बताया था कि कलक्टर ने पंद्रह लाख का चेक दिया है। पांच लाख रुपए मेरी तरफ से है और पांच लाख कर्मचारियों ने मिलकर दिए हैं। वह वर्दी में बोलेरो जीप में बैठकर आया था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।
-विनोद सांखला, थानाधिकारी खेतड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो