अजमेर व पाली में बढ़ी सर्वाधिक हरियाली, जालोर व करौली में चली कुल्हाड़ी
झुंझुनूPublished: Jan 31, 2023 11:22:58 pm
राजस्थान के 14 जिलों में वर्ष 2019 की तुलना में हरियाली घटी है। जालोर जिले में 32.46 वर्ग किमी क्षेत्र में हरियाली घटी है। करौली में 26.16 वर्ग किमी में हरियाली घटी है। सरकार ने दस योजनाओं में पूरे राजस्थान में पिछले पांच वर्ष में 122605.03 लाख रुपए हरियाली बढ़ाने पर खर्च किए हैं।


अजमेर व पाली में बढ़ी सर्वाधिक हरियाली, जालोर व करौली में चली कुल्हाड़ी
India States Of Forest Report 2023 राजेश शर्मा झुंझुनूं. सरकार की दस योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद राजस्थान में हरियाली अपेक्षा के अनुरूप नहीं बढ़ रही है। हालांकि कुछ जिलों में परिणाम आशा से भी बेहतर आए हैं। पूरे राजस्थान में अजमेर, पाली, बीकानेर व सीकर में सबसे ज्यादा हरियाली बढ़ी है, वहीं करौली व जालोर में आंकड़े चिंताजनक हैं। दोनों जिलों में कई किलोमीटर क्षेत्र में हरियाली घट गई है। यहां पेड़ों पर जमकर कुल्हाड़ी चलाई गई। भारतीय वन संरक्षण की इंडिया स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट वर्ष 2021 में चौंकाने वाला सच सामने आया है।