scriptशव लाने वाले सहित परिवार के सदस्यों को किया आइसोलेट | Isolates of family members including the dead body | Patrika News

शव लाने वाले सहित परिवार के सदस्यों को किया आइसोलेट

locationझुंझुनूPublished: Apr 28, 2020 11:38:48 am

Submitted by:

gunjan shekhawat

jhunjhunu new:
 
 
 

Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर...

Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर…,Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर…,Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर…

पचलंगी (झुंझुनूं) . सीकर के नीमकाथाना रायपुर मोड़ के एक व्यक्ति की कोरोना से जयपुर में मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हुआ। रायपुर मोड के व्यक्ति के साथ ही पचलंगी का एक व्यक्ति भी भर्ती था, जिसकी भी मौत हो चुकी है। सोमवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी उदयपुरवाटी डॉ. भगवान सिंह मीणा के निर्देशन पर पचलंगी चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विवेकशील मीणा, डॉ.नीरज सैनी, स्वास्थ्य कर्मी रणजीत सैनी, एएनएम बूलिया आदि ने मृतक के परिवार सहित आस-पास की ढाणियों में लोगों की जांच कर होम आइसोलेट किया। डॉ. नीरज सैनी ने बताया कि मृतक के भाई , बेटे व शव को लेकर आए वाहन के चालक को गुढा गौडज़ी में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इधर चौकी प्रभारी एसआइ राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा चिकित्सा टीम के साथ जांच करवा कर होम आइसोलेट करवाया।
पिलानी विधायक चंदेलिया ने कलक्टर से की चर्चा


झुंझुनूं. पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने सोमवार को जिला कलेक्टर यूडी खान से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कोरोना को लेकर पिलानी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर चर्चा की। विधायक चंदेलिया ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए चल रहे सेवा कार्यों को लेकर चर्चा की गई। वहीं गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत ना हो इसके लिए भी चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो