झुंझुनूPublished: Mar 22, 2023 05:46:06 pm
Kamlesh Sharma
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला क्षेत्र के गांव बजावा सूरों का निवासी जवान जितेंद्र कुमार पूनिया (30 ) पुत्र सुभाषचंद्र पूनिया का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला क्षेत्र के गांव बजावा सूरों का निवासी जवान जितेंद्र कुमार पूनिया (30 ) पुत्र सुभाषचंद्र पूनिया का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक का ड्यूटी पर जाते समय ट्रेन में तबीयत बिगड़ जाने से निधन हो गया। सैनिक जितेन्द्र कुमार भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) अरुणाचल प्रदेश के उपिया में तैनात था।