scriptझुंझुनूं बना शेखावाटी का पावर सेंटर, जो चारों विधायक पिछले कार्यकाल में मंत्री थे, उनको फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी | Jhunjhunu became the power center of Shekhawati | Patrika News

झुंझुनूं बना शेखावाटी का पावर सेंटर, जो चारों विधायक पिछले कार्यकाल में मंत्री थे, उनको फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

locationझुंझुनूPublished: Nov 22, 2021 10:43:53 am

Submitted by:

Jitendra

Politicalnews# बृजेन्द्र ओला और राजेन्द्र गुढ़ा ने ली मंत्री की शपथ, डॉ जितेन्द्र सिंह व राजकुमार बने मुख्यमंत्री के सलाहकार

झुंझुनूं बना शेखावाटी का पावर सेंटर, जो चारों विधायक पिछले कार्यकाल में मंत्री थे, उनको फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

झुंझुनूं बना शेखावाटी का पावर सेंटर, जो चारों विधायक पिछले कार्यकाल में मंत्री थे, उनको फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

झुंझुनूं. मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद झुंझुनूं जिला शेखावाटी का पावर सेंटर बन गया है। तीन साल में जहां एक ही मंत्री नहीं था। अब चार विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इससे झुंझुनूं जिले के अटके हुए महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को गति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला, उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा को दूसरी बार राज्यमंत्री बनने का मौका मिला है। वहीं, खेतड़ी विधायक डा. जितेंद्रसिंह व नवलगढ़ विधायक डा. राजकुमार शर्मा को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है। पिछली कांग्रेस सरकार में भी ओला सैनिक कल्याण, इंदिरा गांधी नहर व आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री रह चुके।। वहीं, राजेंद्र गुढ़ा पर्यटन व होमगार्ड राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। डा. जितेंद्रसिंह ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री रह चुके हैं। वहीं, डा. राजकुमार शर्मा चिकित्सा राज्य मंत्री रह चुके हैं।

मंत्री बनने के बाद ओला से पत्रिका की बातचीत
सवाल : आपको दूसरी बार बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे
: मैं पहली बार मंत्री रहा, तब भी खूब विकास कार्य कराए थे। अब भी कराएंगे। जिले की जनता के हित में विपक्ष में रहते विधानसभा में मुददे उठाता रहा हूं। अब जो भी विभाग मिलेंगे बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभाकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
सवाल : मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है
: मेडिकल कॉलेज के 14 बार टेंडर निरस्त हो चुके हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इसका कार्य शुरू हो।
सवाल : दोरासर में खेल युनिवर्सिटी का कोई अता-पता नहीं है।
: खेल यूनिवर्सिटी को लेकर विधानसभा में कई बार मुददा उठा चुका हूं। अब काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।
सवाल : जिले में इंदिरा गांधी नहर प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहेंगे
: पिछली कांग्रेस सरकार में इंदिरा गांधी नहर मंत्री था, तब पानी आया था। इस कार्य को आगे बढ़ाऊंगा।
सवाल : नेशनल हाइवे के निर्माण को लेकर क्या कहना चाहेंगे
: नेशनल हाइवे दिल्ली-रेवाड़ी का झुंझुनूं से फतेहपुर तक काम हो गया। परंतु उच्च श्रेणी काम नहीं हुआ है। मेरा प्रयास है कि यह झुंझुनूं से हरियाणा सीमा तक फोरलेन हो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चि_ी लिखी थी।

नाम-बृजेंद्रसिंह ओला
उम्र-71 वर्ष
शिक्षा-एमए (राजनीति विज्ञान), एलएलबी
विधानसभा क्षेत्र-झुंझुनूं
पिता का नाम-शीशराम ओला
मां का नाम-श्योबाई देवी
कौनसी बार विधायक बने-तीसरी बार
संपत्ति का ब्यौरा:
खुद के पास-15206012
पत्नी के पास-43316381
बनाने का कारण-पायलट गुट के प्रमुख सदस्य, जाट समाज के कद्दावर नेता

मंत्री बनने के बाद गुढ़ा से पत्रिका की बातचीत
सवाल : आप दूसरी बार राज्यमंत्री बने हैं, इसका श्रेय किसको देंगे
: इसका श्रेय कार्यकर्ताओं व समर्थकों को जाता है। उनके बल पर ही यह जिम्मेदारी मिली है।
सवाल : मंत्री बनने के बाद आगे की प्लानिंग है
: विकास कराना ही लक्ष्य है।
सवाल : विकास को लेकर राजनीतिकरण हो जाता है, इस बारे में आप क्या कहेंगे।
: बिना राजनीतिकरण के विकास कार्य कराएं जाएंगे। 36 कौम की बदलौत ये जिम्मेदारी मिली है।
नाम-राजेंद्र गुढ़ा
उम्र-51 वर्ष
शिक्षा-12वीं
विधानसभा क्षेत्र-उदयपुरवाटी
पिता का नाम-माधोसिंह
मां का नाम-भंवर कंवर
कौनसी बार विधायक बने- दूसरी बार
संपत्ति का ब्यौरा-
खुद के पास-712965
पत्नी के पास-2249636
बनाने का कारण-गहलोत गुट से और संकट के समय सरकार को गिरने से बचाया था।
जानिए, मुख्यमंत्री के सलाहकारों को
नाम-डा. जितेंद्र
उम्र-74 वर्ष
शिक्षा-एमबीबीएस
विधानसभा क्षेत्र-खेतड़ी
पिता का नाम-डा. छोगालाल
कौनसी बार विधायक बने-पांच बार विधायक व दो बार मंत्री
बनाने का कारण-मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाने वाले डा. सिंह ने गुर्जर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
नाम-डा. राजकुमार शर्मा
उम्र-48 वर्ष
शिक्षा-एमए संस्कृत, पीएचडी
विधानसभा क्षेत्र-नवलगढ़
पिता का नाम-रामनिवास
माता का नाम-दुर्गा देवी शर्मा
कौनसी बार विधायक बने-तीसरी बार
बनाने का कारण-मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो