झुंझुनूं क्राइम न्यूज
झुंझुनूPublished: Sep 26, 2021 05:12:04 pm
पचलंगी . पचलंगी पुलिस चौकी का पुलिस जाब्ता शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान हरियाणा व पंजाब के चार ट्रेलर को जब्त किया । पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संत कुमार काजला ने जानकारी दीकि देर रात्रि को बाघोली बस स्टैंड के पास खड़े हरियाणा व पंजाब नंबर के चार ट्रेलर चालकों से पूछताछ की तो पूछताछ में संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने के कारण उनसे कागजात मांगे गए । कागजात भी नहीं दिखाने पर चारों को पचलंगी पुलिस चौकी में लाया गया । शनिवार सुबह चालक मोहन सिंह पटियाला, राकेश साहिबाबाद, निर्मल इस्लामपुर, सरोज उ


झुंझुनूं क्राइम न्यूज
झुंझुनूं क्राइम न्यूज
पचलंगी पुलिस ने गश्त के दौरान चार ट्रेलर को किया जब्त पचलंगी . पचलंगी पुलिस चौकी का पुलिस जाब्ता शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान हरियाणा व पंजाब के चार ट्रेलर को जब्त किया । पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संत कुमार काजला ने जानकारी दीकि देर रात्रि को बाघोली बस स्टैंड के पास खड़े हरियाणा व पंजाब नंबर के चार ट्रेलर चालकों से पूछताछ की तो पूछताछ में संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने के कारण उनसे कागजात मांगे गए । कागजात भी नहीं दिखाने पर चारों को पचलंगी पुलिस चौकी में लाया गया । शनिवार सुबह चालक मोहन सिंह पटियाला, राकेश साहिबाबाद, निर्मल इस्लामपुर, सरोज उत्तर प्रदेश से पूछताछ की गई । पूछताछ में चालकों ने जानकारी दी कि हम मुर्गी दाना लेकर गुढ़ा - गौडज़ी आए थे । वहीं से हमारे को बाघोली गांव से माल ले जाने की सूचना मालिकों के द्वारा मिली । लेकिन हमें यह मालूम नहीं कि हमें कौनसा माल ले जाना है । मालिकों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने यह बताया वहां से आयरन और की मिट्टी लेकर आनी थी । लेकिन लीज धारकों द्वारा रवाना नहीं देने के कारण गाडिय़ां नहीं भर पाए । पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई काजला ने जानकारी दी चारों ट्रेलर चालकों से गहन पूछताछ के बाद गाडिय़ों मेंं कागज की पूर्ति नहीं होने के कारण चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।