देशी कट्टा व तीन खाली कारतूस बरामद पचेरी. मेघपुर-पांथरोली हत्याकांड के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों से वारदात के काम में लिया गया देशी कट्टा व तीन खाली कारतूस, दो लाठी बरामद किए हंै। बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि मेघपुर-पांथरोली हत्याकांड मामले में रिमाण्ड पर चल रहे पांथरोली निवासी विनोद उर्फ डोन, रणजीतङ्क्षसह उर्फ सोनू व राजवीर शर्मा की निशान देह से वारदात के काम में लिया गया देशी कट्टा, तीन खाली कारतूस व दो लठ बरामद किए है।
प्रेम विवाह की रंजिश में युवती का अपहरण मण्ड्रेला. उन्नीस अप्रेल को प्रेम विवाह करने वाले खूबा की ढाणी निवासी युवक की भतीजी का लड़की पक्ष वाले अपहरण कर ले गए। थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि खूबा की ढाणी निवासी एक जने ने रिपोर्ट दी कि 20 अप्रेल की रात्रि नौ बजे गांव कुल्हरियों की ढाणी निवासी बलबीर,पवन,मनदीप,सुमेर ङ्क्षसह व गांव झेरली निवासी कालिया व दो चार अन्य उनके घर आए। उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए। देर रात्रि तीन बजे के आस-पास वापस छोड़ गए। जानकारी अनुसार अपहृत युवती के चाचा कुलदीप ने कुल्हरियों की ढाणी निवासी सुशीला से प्रेम विवाह किया था। इस बात की रंजिशवश परिवार के सदस्यों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताले तोड़कर चांदी के बर्तन और नकदी चोरी चिड़ावा.शहर के वार्ड 39 में भगेरिया फार्म हाउस के पास सुने मकान से नकदी, चांदी के बर्तन समेत अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पीडि़ता सुनीता देवी ने बताया कि उनका परिवार बैंगलूरू में रहता है। वह 14 अप्रेल 22 को घर के ताला लगाकर बैंगलूरू चली गई। 20 अप्रेल 2022 को पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी कि छत का दरवाजा खुला है। आकर उन्होंने सामान को संभाला तो एक किलो चांदी के बर्तन, दो चांदी के नारियल, दो चांदी के सिक्के और 30 हजार रुपए गायब मिले। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया।
शिक्षक रेखाराम गिरफ्तार ङ्क्षसघाना. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा गाडाखेड़ा का ऋण नहीं चुकाने पर बगड़ निवासी रेखाराम सैनी को गिरफ्तार किया है। रेखाराम इस्लामपुर स्कूल में अध्यापक है। रेखाराम ने घरडाना खुर्द स्कूल में रहते समय वर्ष 2014 में ऋण लिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिक्षक को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।