सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूPublished: Oct 29, 2023 01:04:15 pm
गुढ़ागौड़जी.गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सोने चांदी और नगदी की चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गत 24 तारीख को बड़ागांव निवासी माया देवी पत्नी भागीरथ रैगर ने अज्ञात के खिलाफ घर से सोने चांदी और नगदी चोरी का मामला दर्ज कराया था।


सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार
सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार
गुढ़ागौड़जी.गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सोने चांदी और नगदी की चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गत 24 तारीख को बड़ागांव निवासी माया देवी पत्नी भागीरथ रैगर ने अज्ञात के खिलाफ घर से सोने चांदी और नगदी चोरी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में लिखा कि घर में दाद ससुर के निधन पर जागरण का कार्यक्रम था। जागरण वाली रात 23 तारीख को अज्ञात चोर छत पर बने मकान से नगदी , जेवरात करीब सात लाख का सामान चुराकर ले गए। इस सम्बंध में एएसआई धूड़ सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई। सिंह ने जागरण में आये हुए लोगों से पूछताछ की। नाबालिग की भूमिका संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसे निरुद्ध कर सिंघाना निवासी नवलकिशोर भार्गव पुत्र प्रेम सिंह भार्गव व शेखर रैगर पुत्र रतन लाल को गिरफ्तार कर जेवरात व नगदी बरामद कर ली। एएसआई धूड़सिह ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर चोरी किए गए गहने और नगदी जब्त कर ली।