scriptJhunjhunu got five new fire engines | झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां | Patrika News

झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां

locationझुंझुनूPublished: Nov 19, 2022 01:14:58 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

राजस्थान पत्रिका की ओर से नगर परिषद के पास पर्याप्त दमकल नहीं होने को लेकर 'बुझे हुए इंतजाम : चार दमकलों के भरोसे झुंझुनूं शहर, बाहर से बुलानी पड़ती हैं दमकलें’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद नगर परिषद व नगरपालिकाओं की ओर से ओर से दमकलों की मांग के प्रस्ताव डीएलबी को भेजे गए थे। जिसके तहत डीएलबी ने झुंझुनूं शहर के लिए दो नई, खेतड़ी, चिड़ावा व नवलगढ़ के लिए एक-एक दमकल गाडिय़ा दी हैं।

झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां
झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां
झुंझुनूं. जिले में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अब नगर परिषद समेत तीन नगरपालिकाओं को नई दमकल गाडिय़ां मिली हैं। राजस्थान पत्रिका की ओर से नगर परिषद के पास पर्याप्त दमकल नहीं होने को लेकर 'बुझे हुए इंतजाम : चार दमकलों के भरोसे झुंझुनूं शहर, बाहर से बुलानी पड़ती हैं दमकलें’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद नगर परिषद व नगरपालिकाओं की ओर से ओर से दमकलों की मांग के प्रस्ताव डीएलबी को भेजे गए थे। जिसके तहत डीएलबी ने झुंझुनूं शहर के लिए दो नई, खेतड़ी, चिड़ावा व नवलगढ़ के लिए एक-एक दमकल गाडिय़ा दी हैं। ये दमकल गाडिय़ा गुरुवार को संबंधित परिषद व नगरपालिकाओं में पहुंची। परिषद को मिली दो दमकल गाडिय़ों में एक की क्षमता साढ़े चार हजार व दूसरी की क्षमता तीन हजार लीटर की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.