scriptझुंझुनूं में आपको लगता है यह विदेश या दूसरे जिले से आया है तो इस नंबर पर दें सूचना | jhunjhunu latest news corona | Patrika News

झुंझुनूं में आपको लगता है यह विदेश या दूसरे जिले से आया है तो इस नंबर पर दें सूचना

locationझुंझुनूPublished: Apr 07, 2020 06:35:03 pm

Submitted by:

Rajesh

वहीं जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि जो भी व्यक्ति जानकारी छिपाएगा उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा।

झुंझुनूं में आपको लगता है यह विदेश या दूसरे जिले से आया है तो इस नंबर पर दें सूचना

झुंझुनूं में आपको लगता है यह विदेश या दूसरे जिले से आया है तो इस नंबर पर दें सूचना

#jhunjhunu latest news corona
झुंझुनूं. जिले के किसी हिस्से में आपको लगता है यह व्यक्ति विदेश, दूसरे राज्य या दूसरे जिले से आया है तो आप निसंकोच होकर सही सूचना जिला प्रशासन को दे सकते हैं। ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। वहीं जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि जो भी व्यक्ति जानकारी छिपाएगा उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा। जो भी व्यक्ति एक फरवरी से जिले में आया है, उन सभी को खुद की सूचना देनी होगी।
जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिलेवासी जिले में अन्य देशों, राज्यों, अन्य जिलों से आने वाले लोगों की सूचना ना छिपाएं और इसकी सूचना संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट या बीसीएमओ को दें। उन्होंने बताया कि झुंझुनू में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव को 9413303053 पर, चिड़ावा में जगदीश प्रसाद गौड़ को 9414302990, सूरजगढ़ में अभिलाषा चौधरी को 8003500860, खेतड़ी में शिवपाल जाट को 9413644922, मलसीसर में डॉ. अमित यादव को 9682321208, नवलगढ़ में मुरारी लाल शर्मा को 9461321000, बुहाना में सुप्रिया को 6378546839 उदयपुरवाटी में राजेन्द्र सिंह को 9414503715 पर देवें।
#patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST
इसी प्रकार झुंझुनू ब्लॉक के लिए बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी को 9602501111, मलसीसर में डॉ. अभिषेक को 8433834587, चिड़ावा में डॉ संत कुमार को 9509987557, नवलगढ़ में डॉ. गोपीराम जाखड को 9785000482, बुहाना में डॉ. बीएस सोमरा को 9983644012, सूरजगढ़ में डॉ. शैलेष कुमार को 9460276442, खेतडी में डॉ. हरीश यादव को 8107224343, उदयपुरवाटी में डॉ. बीएस मीणा को 9414837355 को सूचना दी जा सकती है।

आठ ब्लॉकों को चार-चार भागों में बांटा

जिले में कोरोना वायरस के लगातार मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के कारण जिले की चिकित्सा व्यवस्था की अधिक प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिले के आठ ब्लॉकों को चार-चार भागों में बांटा गया है। कलक्टर यूडी खान ने बताया कि डॉ. प्रताप सिंह दूतड को मलसीसर, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ ब्लॉक का प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार डॉ. छोटेलाल गुर्जर को चिड़ावा, सूरजगढ़, खेतडी, बुहाना ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो