scriptसामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गांगियासर की टीम विजेता | jhunjhunu news | Patrika News

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गांगियासर की टीम विजेता

locationझुंझुनूPublished: Jan 14, 2019 12:50:48 pm

Submitted by:

Datar

बिसाऊ. जैन पुस्तकालय सभागार बिसाऊ में अलीम खां पीर साहब की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। साहित्यकार रामजीलाल कल्याणी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी मुकेश कलावटिया थे।विशिष्ट अतिथि यासीन मनियार, जटिया स्कूल के प्राचार्च पवन वर्मा, विजयपाल चाहर, कुलदीप सिंह राठौड़ थे। आायोजक मखदूम अहमद ने बताया कि क्विज में तीन-तीन सदस्यीय कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर 25 अंको के साथ गांगियासर की टीम के राजेन्द्र कुमार, शाहरुख खान एवम् हसन खान रहे।

bisau news

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गांगियासर की टीम विजेता

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गांगियासर की टीम विजेता
बिसाऊ. जैन पुस्तकालय सभागार बिसाऊ में अलीम खां पीर साहब की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। साहित्यकार रामजीलाल कल्याणी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी मुकेश कलावटिया थे।
विशिष्ट अतिथि यासीन मनियार, जटिया स्कूल के प्राचार्च पवन वर्मा, विजयपाल चाहर, कुलदीप सिंह राठौड़ थे। आायोजक मखदूम अहमद ने बताया कि क्विज में तीन-तीन सदस्यीय कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर 25 अंको के साथ गांगियासर की टीम के राजेन्द्र कुमार, शाहरुख खान एवम् हसन खान रहे। द्वितीय स्थान पर 10 अंको के साथ टांईं की टीम के इकबाल खान, मुबारिक खान, शौकत खान महनसर रहे। इसी प्रकार तृतीय स्थान पर 7 अंको के साथ बिसाऊ की टीम में अमरदीप भार्गव, राहुल बारहठ, विकास मीणा रहे। तीनों टीमों को क्रमश: 2100, 1500 तथा 1100 रूपये के नकद राशि, स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
ठाठवाड़ी में विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया
खेतड़ी. ठाठवाड़ी स्थित दी पैरामाउण्ट पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव व छात्रावास लोकार्पण समारोह हुआ। समारोह में दी राजस्थान इंटरनेशनल स्कूल कोटपूतली के निदेशक मधुर यादव मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता प्रवीण चौधरी ने की। अशोक कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सत्यवीर गुर्जर, अर्जुन सिंह यादव विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि मधुर यादव ने कहा कि हमें बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी, गुजरती
सहित देश की विभिन्न प्रदेशों के सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में निदेशक यशपाल यादव ने स्वागत भाषण दिया व अंत में चेयरमैन विजयसिंह यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य शमशेरसिंह यादव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाओं का सम्मान
उदयपुरवाटी. रामपुरा की विवेकानन्द शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी थे।
अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य रामेश्वरलाल कल्याण ने की। विशिष्ट अतिथि एबीईओ उम्मेदसिंह महला, सुभाष दीक्षित, रामगोपाल शर्मा थे। निदेशक सुनील शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो