scriptअब किराए की रियायत भी परिचालक के लक्ष्य में जुड़ेगी | jhunjhunu news | Patrika News

अब किराए की रियायत भी परिचालक के लक्ष्य में जुड़ेगी

locationझुंझुनूPublished: Apr 19, 2019 12:46:43 pm

Submitted by:

Datar

अब किराए की रियायत भी परिचालक के लक्ष्य में जुड़ेगी
झुंझुनूं. रोडवेज के परिचालकों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको दिए जाने वाले लक्ष्य में किराए की रियायत भी जोड़ी जाएगी। इससे परिचालकों का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकेगा। पूर्व में रोडवेज में किराए में रियायात या निशुल्क यात्रा करने वाले की राशि परिचालक के खाते में नहीं जुड़ती थी। ऐसे में उनको लक्ष्य हासिल करने में परेशानी आती थी। अब विभिन्न प्रकार के पास द्वारा रियायत दर पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा हिसाब परिचालक के खाते में जुड़ेगा। इससे परिचालक को आवंटित लक्ष्य पूरा करने में सहुलित होगी।

jhunjhunu news

अब किराए की रियायत भी परिचालक के लक्ष्य में जुड़ेगी

अब किराए की रियायत भी परिचालक के लक्ष्य में जुड़ेगी

झुंझुनूं. रोडवेज के परिचालकों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको दिए जाने वाले लक्ष्य में किराए की रियायत भी जोड़ी जाएगी। इससे परिचालकों का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकेगा। पूर्व में रोडवेज में किराए में रियायात या निशुल्क यात्रा करने वाले की राशि परिचालक के खाते में नहीं जुड़ती थी। ऐसे में उनको लक्ष्य हासिल करने में परेशानी आती थी। अब विभिन्न प्रकार के पास द्वारा रियायत दर पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा हिसाब परिचालक के खाते में जुड़ेगा। इससे परिचालक को आवंटित लक्ष्य पूरा करने में सहुलित होगी।
पांच हजार से ज्यादा बने हुए हैं पास
झुंझुनूं डिपो में विभिन्न रियायत दरों पर सफर कराने के लिए विभिन्न श्रेणी के पास बने हुए हैं। झुंझुनूं डिपो में करीब पांच हजार से ज्यादा पास बने हुए हैं। इनमें दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, मासिक पास आदि शामिल हैं।
ये मिलती है रियायत
रोडवेज की बसों में विभिन्नश्रेणी के यात्रियों को किराए में रियायत दी जाती है। रोडवेज महिलाओं किराए में 30 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 30 प्रतिशत, विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर 75 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट मितली है। वहीं अधिस्वीकृत पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानी, नेत्रहीन, पदम पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति आदि को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा है। हालांकि रियायत टिकटों का पैसा सरकार की ओर से रोडवेज को दिया जाता है, लेकिन वह परिचालक के लक्ष्य में नहीं जुड़ता था। अब उक्त रियायत किराए को भी लक्ष्य में जोड़ा जाएगा।रोडवेज की ओर से भी सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है।
इनका कहना है
&अब किराए में रियायत को परिचालक के लक्ष्य में जोड़ा जाएगा। इस संबंध रोडवेज के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है।
वासुदेव शर्मा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, झुंझुनूं

jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो