scriptव्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग | jhunjhunu news | Patrika News

व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग

locationझुंझुनूPublished: Apr 26, 2019 11:54:20 am

Submitted by:

Datar

व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंगझुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय जिला मूल्यांकन समिति बैठक हुई। मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संतोष निर्वाण थे। अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पांचूराम सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार थे। बैठक में स्काउट संगठन की उपलब्धियों एवं आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर स्थानीय संघवार, प्रतिवेदन, ग्रीष्मकालीन गतिविधियों आदि पर भी चर्चा की गई। अतिथियों ने कहा कि स्काउट संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है।

jhunjhunu news

व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग

व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग
झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय जिला मूल्यांकन समिति बैठक हुई। मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संतोष निर्वाण थे। अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पांचूराम सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार थे। बैठक में स्काउट संगठन की उपलब्धियों एवं आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर स्थानीय संघवार, प्रतिवेदन, ग्रीष्मकालीन गतिविधियों आदि पर भी चर्चा की गई। अतिथियों ने कहा कि स्काउट संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। स्काउटिंग को व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। बैठक में एडीपीसी समसा सुभाषचन्द्र मीणा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त संतोष निर्वाण, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार डूडी, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभिता गिल, पूर्व प्रभारी कमिश्नर राधेश्याम जांगिड़, रामनाथ सिंह आदि मौजूद थे। बैठक के संयोजक एवं अतिरिक्ति जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने आभार जताया।
कबड्डी खिलाडिय़ों का किया सम्मान

गुढागौडज़ी. निकटवर्ती गांव भोडक़ी के तीन खिलाडिय़ों का कबड्डी की नेशनल टीम में खेलने के बाद अपने गांव लौटने पर ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया। साउथ एशियन फेडरेशन की ओर से भूटान में हुई सब जूनियर 16 आयु वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रही इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व कर घर लौटे भोडकी गांव के विवेक रोहिल्ला, शाहरूख खान, मोहम्मद अनीस का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो