scriptमतदान के लिए लोगों में दिखा उत्साह | jhunjhunu news | Patrika News

मतदान के लिए लोगों में दिखा उत्साह

locationझुंझुनूPublished: May 06, 2019 09:29:37 am

Submitted by:

Datar

झुंझुनूं. लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह सात बजे मतदान के शुरू होने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह गर्मी कम होने के कारणकई मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारे नजर आई।

jhunjhunu news

मतदान के लिए लोगों में दिखा उत्साह

मतदान के लिए लोगों में दिखा उत्साह
सुबह -सुबह लगी लंबी कतारें
– सुबह नौ बजे तक 13.72 फीसदी हुआ मतदान

पिलानी 11.92
सूरजगढ़ 13.10
झुंझुनूं 12.24
मंडावा 13.63
नवलगढ़ 11.43
उदयपुरवाटी 12.55
खेतड़ी 11.69
फतेहपुर 12.31
झुंझुनूं. लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह सात बजे मतदान के शुरू होने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह गर्मी कम होने के कारण
कई मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारे नजर आई।
सांसद बनने की दौड़ में शामिल 12 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला शाम को इवीएम में बंद हो जाएगा और यह 23 मई को खुलेगा। वहीं, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस और जिला प्रशासन चाक चौबंद होकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मतदाताओं में भी जोरदार उत्साह है।चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
मतदाता इनसे डाल सकेंगे वोट-
-मतदाता फोटो पहचान पत्र
-पासपोर्ट
-ड्राइविंग लाइसेंस
-केन्द्र-राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम-सार्वजनिक निजी कंपनी की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
-बैंक-डाकघर की ओर से जारी फोटायुक्त पासबुक
-पेन कार्ड
-भारत के महापंजीयक की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
-मनरेगा जॉब कार्ड
-श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
-सांसदों-विधायकों-विधानपरिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज
-बीएलओ की ओर से घर-घर पहुंचाई गई पर्ची पहचान के तौर पर नहीं होगी मान्य, यह केवल नाम मिलान के उपयोग में काम ली जाएगी।
घोड़ा मक्खियों का हमला
बुहाना। सरकारी स्कूल के बूथ पर घोड़ा मक्खियों का हमला, चार जने घायल, बूथ पर रोकी गई पोलिंग, अव्यवस्था का हुआ माहौल
कर्मचारी की मौत
खेतड़ी. चुनाव डयूटी में खेतड़ी के कांकरिया बूथ पर लगाए गए पीओ-3 गोपालसिंह की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। हरिपुरा निवासी गोपालसिंह ग्राम सहायक पद पर कार्यरत थे। शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो