scriptसीथल व बुगाला में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव | jhunjhunu news | Patrika News

सीथल व बुगाला में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

locationझुंझुनूPublished: Aug 22, 2019 12:14:51 pm

Submitted by:

Datar

गुढ़ागौडज़ी. सीथल गांव के चिंता हरण बालाजी मंदिर में चल रही भागवत कथा के कथावाचक दिनकर ने कहा इंसान जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल उसे मिलेगा। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से हमारा कर्मफल बदल कर सुखमय हो जाता है। इसलिए मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। प्रकृति की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सभी भक्तों को जीवन में पौधरोपण करने को प्रेरित किया।

सीथल व बुगाला में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

सीथल व बुगाला में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

सीथल व बुगाला में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन


गुढ़ागौडज़ी. सीथल गांव के चिंता हरण बालाजी मंदिर में चल रही भागवत कथा के कथावाचक दिनकर ने कहा इंसान जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल उसे मिलेगा। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से हमारा कर्मफल बदल कर सुखमय हो जाता है। इसलिए मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। प्रकृति की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सभी भक्तों को जीवन में पौधरोपण करने को प्रेरित किया।
इस दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें श्रीकृष्ण को पालकी में बैठाकर नदी पार करने का सजीव चित्रण किया गया तो पंडाल जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी आदि जयकारे लगाए। पूर्व सरपंच मोहरसिंह, मास्टर दयाराम, नत्थूराम दम्पति ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उधर बुगाला गांव में पंडित राजेंद्र शर्मा ने भगवान के वामन अवतार पर प्रवचन किए। साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। इस दौरान पंडाल में उपस्थित महिलाओं ने नृत्य कर इस उत्सव का आनन्द लिया। जन्मोत्सव के दौरान माखन मिश्री, चॉकलेट आदि का प्रसाद वितरित किया गया।

चिड़ावा में 25 को भरेगा गोगाजी का मेला, तैयारियों को लेकर बैठक

चिड़ावा. बावलिया बाबा की समाधी स्थली के पास गोगा मेड़ी पर 25 अगस्त को गोगाजी का मेला लगेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बुधवार को नगरपालिका सभागार में मेला कमेटी की बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष तथा नपा उपाध्यक्ष राजकुमार राव ने की। बैठक में मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिसमें मेला स्थल पर लगे कचरे व मिट्टी के ढेरों को हटाने, मेला स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, पालिका द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित करने, आवारा पशुओं को अन्यत्र छोडऩे, मेले में लगने वाली दुकानों को अस्थायी बिजली कनेक्शन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। कमेटी सदस्यों ने सुझाव भी दिए। इस मौके पर इओ अनिता खीचड़, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिंद्रा, योगेंद्र कटेवा, मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, कै.शंकरलाल महरानिया, सीमा सैनी, सुनील पारीक झाबर, रजनीकांत मान, संजय चौधरी आदि मौजूद थे।
श्याम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व 24 को
झुंझुनंू. राणी सती रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 24 अगस्त को श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। ट्रस्ट के मंत्री विनोद कुमार सिंघानिया ने बताया कि रात आठ बजे बाबा का श्रृंगार व भजनों का कार्यक्रम होगा। जिसमें भजन गायक राकेश बावलिया व अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात 11 बजे पंडित रामचंद्र शर्मा के सानिध्य में कृष्ण के विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा तथा मध्यरात्रि बारह बजे महाआरती व केक काटकर जन्म उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर परिसर की सजावट की जाएगी व आतिशबाजी भी होगी। इस अवसर पर मन्दिर शिखर पर नवनिर्मित स्वर्ण कलश की स्थापना भी की जाएगी।
मंडावा. नुआं गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्य बाजार स्थित ठाकुर के मंदिर में शनिवार झांकी सजाई जाएगी। नुआं, हमीरवास की गोगामेड़ी पर भी इसी दिन गोगाजी का जागरण होगा। रविवार को भरने वाले मेले में खेल प्रतियोगिता होंगी।
सोटवारा में भागवत कथा आज से
मुकुंदगढ़. गांव सोटवारा के ठाकुरजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गुरूवार से भागवत कथा शुरू होगी। पंडित संदीप शर्मा ने बताया कि व्यासपीठ से पंडित सुशील आनंद महाराज कथावाचन करेंगे। कथा की शुरूआत पर गुरूवार सुबह गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा निकाली जाएगी।

कथा में उमड़े श्रद्धालु
झुंझुनूं. अग्रसेन भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया गया। कथा वाचक रोशन लाल वशिष्ट ने कपिल अवतार, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, परीक्षित जन्म के बारे में बताया।
सीथल व बुगाला में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो