scriptओला ने की खिंचाई-बताओ सीवरेज कार्य कब पूरा होगा | jhunjhunu news | Patrika News

ओला ने की खिंचाई-बताओ सीवरेज कार्य कब पूरा होगा

locationझुंझुनूPublished: Jan 10, 2020 12:14:22 pm

Submitted by:

gunjan shekhawat

jhunjhunu news: झुंझुनूं. शहर के विभिन्न मुददों को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में विधायक बृजेंद्र ओला ने सीवरेज का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।जिसमें ओला ने कहा कि सीवरेज का कार्य इतने वर्षों से चल रहा है, यह कब तक पूरा हो जाएगा? जब तक सीवरेज सुविधा शुरू नहीं होगी शहर के लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिल सकेगी। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज सप्लाई के लिए 300 कनेक्शनों को जोड़कर टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।

ओला ने की खिंचाई-बताओ सीवरेज कार्य कब पूरा होगा

jhunjhunu news

झुंझुनूं. शहर के विभिन्न मुददों को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में विधायक बृजेंद्र ओला ने सीवरेज का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।जिसमें ओला ने कहा कि सीवरेज का कार्य इतने वर्षों से चल रहा है, यह कब तक पूरा हो जाएगा? जब तक सीवरेज सुविधा शुरू नहीं होगी शहर के लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिल सकेगी। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज सप्लाई के लिए 300 कनेक्शनों को जोड़कर टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर के अधिकांश भाग में लाइनें डाली जा चुकी हैं। पानी की आपूर्ति के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेने पर बताया गया कि मार्च 2020 तक शहर के अधिकाशं हिस्सों में 24 घंटे पानी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। अभी तक शहर में 16 हजार 500 जल कनेक्शन पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 38 में से 22 प्वाइंटों पर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीड़ में जमा होने वाला गंदा पानी सोती तक पहुंच गया और चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इस दौरान कलक्टर रवि जैन ने कहा है कि शहर के विकास में किसी भी तरह की लापरवाही एवं कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस कार्य के लिए जो पर्याप्त समय निश्चित किया जाता हो, वह उस समय पर पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है। विकास कार्य को पूर्ण करने के लिए एक विभाग दूसरे विभाग से आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य संपादित करें, ताकि समय पर सही कार्य जनता को समर्पित हो सकें।

इन मुददों पर चर्चा
-पीरू सिंह सर्किल से रेलवे स्टेशन तक दोनों तरफ ग्रीनरी विकसित की जाए।
-शहर की सड़कों की मरमत करवाई जाए।
-नियमित रूप से नालों और सड़कों की सफाई करवाई जाए।
-स्ट्रीट लाईट लगवाएं व रात के समय शहर में रोशनी की प्रर्याप्त व्यवस्था की जाए।
-कचरा संग्रहण की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
-सावर्जनिक शौचालयों का निर्माण करवाएं।
-नियमित रूप से शहर का निरीक्षण करें।
-मंडे्रला रोड स्थित अफोर्डेबल सोसायटी में सड़क, पानी, रोशनी की व्यवस्था की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो