scriptशोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु | jhunjhunu news | Patrika News

शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

locationझुंझुनूPublished: Mar 08, 2020 12:48:09 pm

Submitted by:

Datar

नवलगढ़. डूंडलोद के श्याम मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का शनिवार को महाप्रसाद व महाआरती के साथ समापन हुआ। श्रद्वालुओं ने लखदातार की दिव्य झांकी के दर्शन किए। इससे पूर्व शुक्रवार को श्याम मन्दिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालुनवलगढ़. डूंडलोद के श्याम मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का शनिवार को महाप्रसाद व महाआरती के साथ समापन हुआ। श्रद्वालुओं ने लखदातार की दिव्य झांकी के दर्शन किए। इससे पूर्व शुक्रवार को श्याम मन्दिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सिर पर कलश लिए 500 महिलाएं बाबा श्याम के भजन गाते हुए चल रही थी। गांव के मुख्य मार्गों से गुजरी शोभायात्रा वापस मन्दिर परिसर पहुंची। इसके बाद झांकी एवं डफ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण सामारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश चोटिया थे। अध्यक्षता सुभाष चंद्र कौशिक ने की। विशिष्टअतिथि मनोज शर्मा, विजेन्द्र झाझडिय़ा, झाबर सिंह धायल, डूण्डलोद सरपंच हरफूल सिंह पूनियां, नरोतम कालेर, सुरेश यादव, सुभाष चन्द्र भूत, ताराचन्द डोटासरा, उमेश मिश्रा व शंकर पारीक थे। झांकी प्रतियोगिता में कुनणी देवी बीएड कालेज प्रथम, कानोडिय़ा बीएड कालेज द्वितीय एव बाल्मीकी युवा शक्ति की झांकी तृतीय स्थान पर रही। वहीं डफ प्रतियोगिता में पोदार बीएड कालेज, रामकुमारी बीएड कालेज एवं कुनणी देवी बीएड कालेज की पार्टी क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पारीक, पवन पारस एवं भीमसिंह ने किया। डॉ.केडी यादव ने आभार जताया। रात को बाबा श्याम मन्दिर परिसर में जागरण हुआ। जागरण में संत जीतनाथ व सुन्दरनाथ ने बाबा श्याम के एक से बढकऱ एक भजनों की रसगंगा बहाई। डॉ केडी यादव ने संत जीतनाथ व सुरेश यादव ने संत सुन्दरनाथ का स्वागत किया।सजीव झांकियों के साथ श्याम मंदिर तक निकाली शोभायात्राबिसाऊ. कस्बे में बीहड़ स्थित श्याम मंदिर में शनिवार को खाटूश्याम का वार्षिक मेला भरा। मंदिर में श्याम के दीवानों का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने महंत रविनाथ के सानिध्य में जांगिड़ भवन से भगवान श्याम प्रभु की शोभायात्रा निकाली। इससे पूर्व शुक्रवार रात को संतों ंके सानिध्य में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ।पीळी पडग़ी रसिया बैठी पीहर माय…मुकुंदगढ़. कस्बे के वार्ड दो स्थित काका चौक में शुक्रवार रात होली महोत्सव के तहत फागोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। कुंभनाथ दरबार के महंत संत शैलेंद्रनाथ के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका चेरयमैन सत्यनारायण सैनी ने बतौर अतिथि ढप पर थाप लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राजलदेसर की नगरनाथ चंग ढप मंडली के कलाकारों ने ढप की थाप और बांसुरी की तान पर फागुनी धमालों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शक भी होली के रंगों में भीगते रहे। कार्यक्रम में पालिका इओ रामनिवास कुमावत, पार्षद राजकुमार चेजारा,कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामनिवास महरिया, डीके सुरोलिया, चेतन शर्मा, दयाशंकर पोरवाल आदि मोजूद थे। यो हरियो रुमाल वालो रे…नवलगढ़. नवलगढ़ सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में कस्बे स्थित झुंझुनूंवाला धर्मशाला में फागोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर हरनन्दा शर्मा एण्ड पार्टी के महेश शर्मा, प्रमोद झखनाडिया, गोविंद मिश्रा, मनोज शर्मा, सागर पाटोदिया, महेंद्र शर्मा, शशिप्रकाश भुदेका, पवन मुरारका ने बाबा भेरू न मनावा समेत अनेक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सोनू मोनू अंकित एण्ड पार्टी, बाबा श्री घीसानाथ खटीक समाज पार्टी के कलाकारों ने देवर म्हारो रे, यो हरियो रुमाल वालो रे आदि एक से बढकऱ एक धमाला पेश की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंच के गोपीराम पाटोदिया, महेश मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, कैलाश चोटिया, मुरारी बीबासरिया, मुरली मनोहर चौबदार, प्रमोद शर्मा, मुकेश शर्मा, यगनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो