scriptकोई नगदी, कोई राशन सामग्री तो कोई भोजन के पैकेट देकर कर रहा है सहयोग | jhunjhunu news | Patrika News

कोई नगदी, कोई राशन सामग्री तो कोई भोजन के पैकेट देकर कर रहा है सहयोग

locationझुंझुनूPublished: Apr 01, 2020 11:47:11 am

Submitted by:

gunjan shekhawat

jhunjhunu news: झुंझुनूं. कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते लोगो के समाने भोजन की समस्या खड़ी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने आ रही है। ऐसे में जिले के लोग आगे आकर जरूरतमंद का सहयोग कर रहे हैं। कोई सहायता कोष में नगद दे रहा है तो कोई घर-घर जाकर राशन सामग्री बांट रहा है।

कोरोना का कहेर..अहमदाबाद में कोरोना के कारण लगाए गए लॉक ड़ाउनफसे जो लोग गेस्ट हाउस  में ठहेरे थे व जो लोग मजदूरी करते थे एसे लोग गो को खाना खीलाते भंडेरीपोल से स्थानीय लोग ।

कोरोना का कहेर..अहमदाबाद में कोरोना के कारण लगाए गए लॉक ड़ाउनफसे जो लोग गेस्ट हाउस में ठहेरे थे व जो लोग मजदूरी करते थे एसे लोग गो को खाना खीलाते भंडेरीपोल से स्थानीय लोग ।

झुंझुनूं. कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते लोगो के समाने भोजन की समस्या खड़ी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने आ रही है। ऐसे में जिले के लोग आगे आकर जरूरतमंद का सहयोग कर रहे हैं। कोई सहायता कोष में नगद दे रहा है तो कोई घर-घर जाकर राशन सामग्री बांट रहा है। कोई भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतममंद के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है।
चिड़ावा के वार्ड 25 निवासी बद्री प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायाता कोष में 1 लाख 21 हजार रुपए का सहयोग दिया है। उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए उक्त राशि का चेक चिड़ावा में एसडीएम को प्रदान किया।

एक लाख रुपए का सहयोग दिया


झुंझुनूं. जरूरतमंदों की सहायता के लिए व्यवसायी जगदेव सिंह जानू ने एक लाख रुपए का सहयोग दिया। उन्होंने उक्त राशि का चेक जिला कलक्टर को सौंपा। इस मौके सीए महेंद्र सिंह धनखड़, एडीओ कमलेश तेतरवाल, पीआरओ बाबूलाल रैगर भी मौजूद थे।
कबाड़ी मार्केट कमेटी ने सौंपा 1 लाख 11 हजार का चेक


झुंझुनूं. कबाड़ी मार्केट एशोसिएशन झुंझुनूं की ओर से मुख्यमंत्री सहायता रिलीफ फंड में 1 लाख 11 हजार रुपए का चेक सौंपा। उमर कुरैशी ने बताया कि उक्त चेक जिला कलक्टर यूडी खान को भेंट किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रफीक कुरैशी, सचिव अब्बास हाजी अमीन, पार्षद मुमताज कबाड़ी, अब्दुल लतीफ कुरैशी, हाजी गुलाम नबी, दाऊद कुरैशी, सत्तार, शरीफ कबाड़ी, खुर्शीद दानका, हाजी आमीन कुरैशी, कासम फारूक, अय्यूब कबाड़ी, हाजी मकबूल, नत्थू, सत्तार सब्जीफिरोस, उम्मेद, सलीम, कय्यूम आदि मौजूद थे।
पशु-पक्षियों के लिए पीरामल शिक्षा न्यास डलवाएगा एक लाख का चारा व दाना

बगड़. कोविड 19 वायरस के कारण पशु पक्षियों के लिए चारे व दाने की काफी समस्या हो गई है। पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा की प्रेरणा से पीरामल शिक्षा न्यास निदेशक रवि कुमार ओझा ने दिलीप पीरामल से स्वीकृति लेकर 1 लाख रुपये पशु पक्षियों के चारे व दाने के लिए सहित दो हजार रुपए के फल प्रतिदिन सेवा देने वालों को देने का निर्णय लिया गया है। इस सामान का वितरण पुलिस की ओर से पशु पक्षियों के लिए स्थान चिन्हित करके किया जाएगा। इसके अतिरिक्त न्यास ने 100 खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को नगरपालिका के माध्यम से देने का निर्णय लिया है।
पचलंगी में जरूरतमंदो को घर पर पहुंचा रहे राशन सामग्री, पेयजल व दवा


पचलंगी. लॉक डाउन के चलते गांव में युवा जरूरतमंद लोगों को घर-घर जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं। मुकेश जोशी, राकेश मीणा की प्रेरणा से पचलंगी गांव के युवा मनु तंवर, प्रमोद कुमावत, पूरण मल शर्मा, ललित शर्मा, शुभम स्वामी आदि अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। दिनेश पटेल, नरपत सिंह शेखावत, दिनेश कालावत, बाबूलाल मीणा, अरविन्द बड़सरा के विशेष सहयोग से यह बड़ा रूप लिया तथा गांव स्तर पर राहत कोष बन गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो