scriptपैदल जा रहे 8 लोगों को भेजा आवास केन्द्र | jhunjhunu news | Patrika News

पैदल जा रहे 8 लोगों को भेजा आवास केन्द्र

locationझुंझुनूPublished: May 16, 2020 11:12:55 am

Submitted by:

Datar

खेतड़ी. बसई में शुक्रवार को सांयकाल पैदल बरेली जा रहे आठ लोगो को चैकपोस्ट पर कार्यरत कर्मियो ने रोककर पंकज पब्लिक स्कूल बसई में बनाए गए आवास केन्द्र में भेजा गया।

पैदल जा रहे 8 लोगों को भेजा आवास केन्द्र

पैदल जा रहे 8 लोगों को भेजा आवास केन्द्र

पैदल जा रहे 8 लोगों को भेजा आवास केन्द्रखेतड़ी. बसई में शुक्रवार को सांयकाल पैदल बरेली जा रहे आठ लोगो को चैकपोस्ट पर कार्यरत कर्मियो ने रोककर पंकज पब्लिक स्कूल बसई में बनाए गए आवास केन्द्र में भेजा गया। बसई नाके पर तैनात व्याख्याता वेदपालसिंह व हल्का पटवारी महावीर प्रसाद ने बताया कि ये सभी मजदूर उतरप्रदेश के बरेली जिला के रहने वाले है ये सभी चनाना गांव में खेतो में गेहूँ कटाई के लिए आए थे। अब ये पैदल सिंघाना होते हुए नारनोल सीमा तक गए। वहां उन्हे हरियाणा सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया तब वे वापस बसई पहुंचे।बाहर से आने वाले 1721, सरकारी आइसोलेट केन्द्र में रूके महज 140 पचलंगी. क्षेत्र में बाहर से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उदयपुरवाटी में झड़ायानगर, ताल-मण्डावरा, भैरू घाट सहित पांच चैक पोस्ट केन्द्र बनाए हैं। वहीं बाहर से आने वालों के लिए पापड़ा, जहाज, मणकसास, सराय सहित 14 सरकारी विद्यालयों को अधिग्रहण कर आइसोलेट केन्द्र बनाए गए हैं। उदयपुरवाटी कार्यकारी तहसीलदार अनुराग यादव ने बताया कि बाहर से गुरुवार तक 1721 लोग आए, जबकि सरकारी आइसोलेट केंद्रों पर केवल 140 लोग ही रूके हुए हैं। वहीं जांच के डर से कच्चे रास्तों से गांवों में आने वालों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है। इनकी ना कोई जांच हो रही है और ना ही इनकी कोई गिनती है। किसी की जानकारी मिलने पर स्थानीय चिकित्सा कर्मी इनको पर्चा चस्पा कर होम आइसोलेट करते है।गांवों में लॉकडाउन की पालना के लिए सतर्कतापचलंगी. कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन में अनियमिता की शिकायत व गांवों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांवों में प्रशासन सर्तक हुआ। शुक्रवार को पचलंगी पंचायत प्रशासक रामनिवास मूंड, पटवारी बनवारीलाल वर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी मुंशीराम कुड़ी आदि ने काटलीपुरा, पचलंगी, झड़ायानगर सहित गांव व ढाणियों का दौरा किया। उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए निर्देशित किया। काटलीपुरा में नदी किनारे महाराष्ट्र से आए 6 लेाग अलग-अलग टैंट लगा कर रूके हुए थे, उनको होम आइसोलेट में नियमों की पालना करने को पाबंद किया।पैदल जाने वाले प्रवासियों को रखा जाएगा आवास केन्द्रों में खेतड़ी. उपखण्ड में अब पैदल चलकर जाने वाले दूसरे प्रदेशो व अन्य जिलो के श्रमिको को ब्लाक में बनाए गए आवास केन्द्रो में रखा जावेगा। उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि बसई के पंकज पब्लिक स्कूल तथा बबाई में विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में आवास केन्द्र बनाए गए है तथा चैकपोस्ट बसई,चैकपोस्ट बबाई तथा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में एक-एक मिनी बस खड़ी की गई। पैदल चलने वाले श्रमिको की सूचना मिलते ही इन बसो में मजदूरो को आवास केन्द्र लाया जावेगा तथा वहा उनके मेडीकल चैकअप के साथ ही भामाशाहो के सहयोग से रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। आमजन से भी अपील है कि पैदल जाने वाले श्रमिको की सूचना तुरन्त उपखण्ड प्रशासन को दे।
पैदल जा रहे 8 लोगों को भेजा आवास केन्द्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो