scriptकांकरिया में पेयजल का संकट, टंकी के पास किया प्रदर्शन | jhunjhunu news | Patrika News

कांकरिया में पेयजल का संकट, टंकी के पास किया प्रदर्शन

locationझुंझुनूPublished: May 22, 2020 02:17:26 pm

Submitted by:

Datar

खेतड़ी. कांकरिया गांव में गुरुवार को पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने खाली मटके लेकर लगभग एक घंटे तक पानी की टंकी पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नरेश कांकरिया,जगदीश सैनी,बलजीत झांवरिया,मोहरसिंह, तेजपाल जांगिड़,अरुण नायक, सचिन जांगिड़, सीताराम सैनी, कालूराम सैनी सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गत एक वर्ष से भयंकर पेयजल किल्लत है।

कांकरिया में पेयजल का संकट, टंकी के पास किया प्रदर्शन

कांकरिया में पेयजल का संकट, टंकी के पास किया प्रदर्शन

कांकरिया में पेयजल का संकट, टंकी के पास किया प्रदर्शनखेतड़ी. कांकरिया गांव में गुरुवार को पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने खाली मटके लेकर लगभग एक घंटे तक पानी की टंकी पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नरेश कांकरिया,जगदीश सैनी,बलजीत झांवरिया,मोहरसिंह, तेजपाल जांगिड़,अरुण नायक, सचिन जांगिड़, सीताराम सैनी, कालूराम सैनी सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गत एक वर्ष से भयंकर पेयजल किल्लत है। जलदाय विभाग कांकरिया की पाईप लाईन में आने वाला पानी अन्य दो गांवो में खोल देते है। जिससे कांकरिया में पानी कम आता है तथा ग्रामीणों को पीने का पानी टैंकरो से खरीद कर पीना पड़ रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अनेक बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके है। परन्तु वे इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण जिला कलक्टर को भी ज्ञापन भिजवा चुके है। परन्तु समस्या ज्यो कि त्यो बरकरार है। ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि यदि इस पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जावेगा।एनसीसी की पाइप सप्लाई टूटने से सडक़ पर बहा लाखों लीटर पानीमलसीसर. कस्बे में एनसीसी कम्पनी के कर्मचारियों की अनदेखी के चलते लाखों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह उपखण्ड कार्यालय के सामने शहीद स्मारक के पास एनसीसी कम्पनी द्वारा भूमिगत किये गये पानी का पाईप टूटने के कारण लाखों लीटर पानी सडक़ पर बह गया। जहां एक ओर भयंकर गर्मी के मौसम में पीने के पानी की तंगी हो रही है वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी के चलते लाखों लीटर साफ पीने का पानी खराब हो गया। ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले पाईप लीकेज होने की सूचना एनसीसी के कर्मचारियों को दे दी गई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
कांकरिया में पेयजल का संकट, टंकी के पास किया प्रदर्शन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो