scriptचिड़ावा में पिता-पुत्र समेत चार जने कोरोना पॉजिटिव | jhunjhunu news | Patrika News

चिड़ावा में पिता-पुत्र समेत चार जने कोरोना पॉजिटिव

locationझुंझुनूPublished: Jun 10, 2020 10:29:05 am

Submitted by:

Datar

झुंझुनूं/चिड़ावा. जिले में एक ही दिन में कोरोना के तेरह मरीज मिले हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढकऱ 176 हो गई है। खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा में पॉजिटिव मिले युवक ने नाई की दुकान पर कटिंग भी करवाई थी। चिड़ावा बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि गोशाला के पास निवासी पिता-पुत्र सात जून को मुंबई से चिड़ावा आए थे।

चिड़ावा में पिता-पुत्र समेत चार जने कोरोना पॉजिटिव

चिड़ावा में पिता-पुत्र समेत चार जने कोरोना पॉजिटिव

डाडा फतेहपुर के पॉजिटिव ने नाई की दुकान पर करवाई थी कटिंग

कुल संख्या 176 हुई

झुंझुनूं/चिड़ावा. जिले में एक ही दिन में कोरोना के तेरह मरीज मिले हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढकऱ 176 हो गई है। खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा में पॉजिटिव मिले युवक ने नाई की दुकान पर कटिंग भी करवाई थी। चिड़ावा बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि गोशाला के पास निवासी पिता-पुत्र सात जून को मुंबई से चिड़ावा आए थे। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। चिड़ावा कॉलेज के पीछे की गली के पास निवासी महिला पांच जून को अपने पति के साथ मुंबई से चिड़ावा पहुंची। पति-पत्नी ने खुद को होम आइसोलेट कर दिया। जिसके सात जून को सैंपल लिए गए। जिसमें पति की रिपोर्ट नेगेटिव तथा पत्नी की पॉजिटिव मिली। कॉलेज के पास निवासी एक अन्य महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली। वह भी छह जून को मुंबई से चिड़ावा लौटी थी।नवलगढ़ में पिता पुत्र निकले पॉजिटिवनवलगढ़. कस्बे निवासी पिता-पुत्र छह जून को मुम्बई से निजी गाड़ी में नवलगढ़ आए थे। आते ही उन्होंने सीधे अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करवाई। जांच के बाद दोनों के सेम्पल लिए गए। इस दौरान दोनों क्वॉरंटेन सेंटर में भर्ती थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव निकले। दिल्ली से लौटी सास-बहू कोरोना पॉजिटिवपिलानी.दिल्ली से पिलानी स्थित अपने घर आई सास और बहू कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। यह परिवार दिल्ली में रहता है। तीन जून को परिवार के छह लोग पिलानी आए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात जून को परिवार के सभी छह लोगों के सैंपल लिए। जिसकी जांच रिपोर्ट में 56 वर्षीय सास तथा 23 वर्षीय बहू कोरोना पॉजिटिव मिली।5 जून को सब्जी लेने भी गया था पॉजिटिव खेतड़ी. कोरोना पॉजिटिव आया युवक 3 जून को मोटर साईकिल से डाडा फतेहपुरा आया था। बीसीएमओ डा.हरीश यादव ने बताया कि उसे होम क्वॉरंटीन में रखा था। परन्तु जानकारी में आया है कि उसके साथ एक युवक इसी गांव का और मोटर साईकिल पर साथ आया था। इसके अतिरिक्त 5 जून को वह सब्जी की दुकान पर सब्जी लेने गया तथा 6 जून को नाई की दुकान पर कटिंग भी करवाई थी। सात जून को वह जुकाम की दवा लेने राजकीय चिकित्सालय डाडा फतेहपुरा आया। वहां चिकित्सक ने उसे एम्बुलेन्स बुला कर सिंघानिया विश्वविद्यालय के क्वॉरंटीन वार्ड में भिजवा दिया था। जहा जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। उसके सम्पर्क के सभी लोगों व परिजनों को जांच के लिए सिंघानिया विश्वविद्यालय भिजवाया जा रहा है।कलगांव का दूसरा युवक भी निकला पॉजिटिवसिंघाना. कलगांव निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम से आए थे। जिसमें एक युवक पॉजिटिव पाया गया था। दूसरे युवक ने जांच नहीं करवाई थी। अब उसकी भी जांच करवाई गई तो वह भी पॉजिटिव पाया गया है।
चिड़ावा में पिता-पुत्र समेत चार जने कोरोना पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो