scriptझुंझुनूंवासी बोले नहीं खरीदेंगे चीन का सामान | jhunjhunu news | Patrika News

झुंझुनूंवासी बोले नहीं खरीदेंगे चीन का सामान

locationझुंझुनूPublished: Jun 19, 2020 02:28:31 pm

Submitted by:

Datar

झुंझुनूं. चीन की कायराना हरकत पर जिले में जोरदार गुस्सा है। फौजियों वाले जिले ने गुरुवार को अनेक जगह अपने वीरों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि चीन से बदला लेने के लिए उस पर आर्थिक चोट भी करनी होगी। इसलिए अब जिलेवासी चीन का कोई सामान नहीं खरीदेंगे।

झुंझुनूंवासी बोले नहीं खरीदेंगे चीन का सामान

झुंझुनूंवासी बोले नहीं खरीदेंगे चीन का सामान

झुंझुनूंवासी बोले नहीं खरीदेंगे चीन का सामानझुंझुनूं. चीन की कायराना हरकत पर जिले में जोरदार गुस्सा है। फौजियों वाले जिले ने गुरुवार को अनेक जगह अपने वीरों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि चीन से बदला लेने के लिए उस पर आर्थिक चोट भी करनी होगी। इसलिए अब जिलेवासी चीन का कोई सामान नहीं खरीदेंगे। शहीद स्मारक पर सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन, कर्नल जेएस बुंदेला, राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजवीन चनाना, कैलाश सूरा, मेजर जयराम, कैप्टन रामनिवास, कैप्टन मोहनलाल,सीपीओ रामदेव, बलवीर ङ्क्षसह, धर्मपाल मान, छेलूराम जाट, विजेन्द्र मांजू, बलवीर कस्वा, धर्मपाल डांगी, धर्र्मेन्द्र व जमशेर सहित अनेक फौजियों ने लाडलों को श्रद्धांजलि दी। पचलंगी . कस्बे के सुभाष चौक में मानसिंह बड़सरा, अंबेडकर सेवा समिति अध्यक्ष लीलाधर वर्मा, मनु सिंह तंवर, पंच अशोक दास स्वामी, विजय टेलर, चांद मल मीणा सहित छोटे – छोटे बच्चों ने भी शहीदों का नमन किया। इसी प्रकार कस्बे की मातेश्वरी कॉलोनी में ललित शर्मा, कैलाश शर्मा जहाज,पंचायत समिति सदस्य भूपेन्द्र बबेरवाल, बाघोली में भाजपा मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी,किशन लाल सैनी सहित अनेक ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने कहा कि वे चीन के सामान का बहिष्कार करेंगे।श्रद्धांजलि 21 को मंडावा. क्षेत्र के फुसकानी गांव में 21जून को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम होगा। ग्रामीण राकेश सेन ने बताया कि गांव में होने वाले कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित व केंडल जलाकार तथा मौन धारण करके शहीदोंं को नमन किया जाएगा। पिलानी.जमुना मिश्रा अकेडमी विद्यालय में गलवाना क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी गई। प्राचार्यबूमा नटराजन, मुरारीलाल शर्मा, एड.अरुण शर्मा, गौत्तम कुमार एवं सुनील पारीक ने शहीदों को याद किया। नवलगढ़.मां नोजा शक्ति क्लब भगेरा की ओर से वीर चक्र बसंता राम धाभाई की प्रतिमा के सम्मुख भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भंवर सिंह कसाना, उपसरपंच विष्णु स्वामी, बीरबल कसाना, प्रभात कसाना, द्वारकाप्रसाद टेलर, राजेश चोटिया, पुजारी राजेश स्वामी , महावीर कसाना, रवि कसाना, परमानन्द टेलर, मघराज शेखावत, नरेंद्र कटारिया आदि मौजूद थे।मुकुंदगढ: जवानों को श्रद्धांजलिमुकुंदगढ़. कस्बे के अंबेडकर स्मारक स्थल पर चीन सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष अरविंद चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में मोमबती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सेवादल तहसील प्रभारी रामनिवास महरिया, इरफान फारूकी, मोहम्मद जुम्मा, राजेश बालान, सुनील, प्रकाश बालान, सदाम चौपदार आदि मौजूद थे। मुकुंदगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर चाईनीज सामान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अजय कुमावत, गिरिश कुमावत, सुनिल वर्मा, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।खिरोड: शहीदों को किया नमनखिरोड़. बजरंग सेना की ओर से शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अध्यक्ष नगेंद्र सिंह, करणी सेना के मीडिया प्रभारी हिम्मत सिंह बालापोता, शक्ति सिंह, महीपाल सिंह, महेश हिन्दुस्तानी, लक्की मीणा, अनिल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, प्रिंस दाधीच, रोहित मीणा, वीपी सिंह भींचर, पिन्टू योगी आदि मौजूद थे।गुढ़ागौडज़ी में चीन के प्रति गुस्सागुढ़ागौडज़ी. कस्बे में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। ट्रस्ट के प्रभारी दिनेश कुमार सांखला ने बताया कि इस दौरान चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ गुस्सा जताया। अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला सचिव महेन्द्र खन्ना ने मौजूद लोगों को चाइनीज सामान नही खरीदने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के बताए अनुसार स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ अभियान के माध्यम से लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज सांखला,विनोद रसगनिया, सुनील शर्मा, मोहन, मोहित, जयदीप शेखावत, मनीष शर्मा, तमन, आदि उपस्थित रहे।बगड़वासी बोले, नहीं खरीदेंगे चीन का सामानबगड़. कस्बे के मुख्य बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा नगर मण्डल की और से चाईना बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ सहित वक्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बीजेपी नगर अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता कस्बे में मुहिम चलाकर घर घर जाकर लोगों को चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में महामंत्री नरेश शर्मा, बीजेपी पार्षद राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल शर्मा, मण्डल प्रतिनिधि गोपाल स्वामी, बूथ अध्यक्ष सुदर्शन चौमाल, आत्माराम बुंदेला, प्रहलाद दाधीच, मनोज सोनी आदि मौजूद थे।चिड़ावा: चाइनीज सामग्री नहीं खरीदने की शपथचिड़ावा.लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम में मोमबती जलाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। वहीं वक्ताओं ने चीन की हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। कार्यक्रम में चीनी सामान को बहिष्कृत करने की शपथ ली। इस मौके पर महेश आजाद, मदन डारा, ट्रस्ट के तहसील प्रभारी राधेश्याम सुखाडिय़ा, रजनीकांत मिश्रा, श्यामसुंदर शर्मा, अशोक पुजारी, नवीन अरड़ावतिया, रतन जखोडेवाला, कमलेश अरड़ावतिया, शक्तिसिंह, गणेश टेलर, गौरव शर्मा, दिवेश सोनी, तुषार भटनागर, सौरभ टेलर, हिमांशु टेलर, विशाल सोनी आदि मौजूद थे।चीन के सामान के आयात पर लगे प्रतिबंधनवलगढ़. बार एसोसिएशन नवलगढ़ की ओर से चीन के सामान पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार कपिल कुमार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में चीन के सामान के आयात पर प्रतिबंध लगाने व भारी आयात ड्यूटी लगाने की मांग की गईहै।साथ ही इस तरह का कानून व नियम राज्य में बनवाया जाए कि जो व्यक्ति तथा व्यापारी चीन के सामान का उपयोग करें उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में बार अध्यक्ष विद्याधर जाखड़, सुभाष आर्य, सचिव सम्पत सिंह शेखावत, राजीव सिंह, महेश वर्मा, सुरेन्द्र भास्कर, नेमीचन्द जाखड़, श्यामसुन्दर सैनी, अशोक जांगिड़, सुरेश सैनी, महावीर खींचड़, विनोद घूघरवाल आदि मौजूद थे।
झुंझुनूंवासी बोले नहीं खरीदेंगे चीन का सामान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो