scriptज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था | jhunjhunu news | Patrika News

ज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था

locationझुंझुनूPublished: Oct 19, 2020 11:03:49 am

Submitted by:

Rajesh

मुकुंदगढ़. नवलगढ़ उपखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित गांव पबाना की बसावट करीब 800 वर्ष पुरानी है। गांव के नामकरण को लेकर हालांकि कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है। गांव के 90 वर्षीय बुजुर्ग सोनाराम मुहाल व गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि गांव पहले डूंडलोद ठिकाने के अधीन आता था। गांव का नाम पूर्व में पोबाणा था। इसके बाद इसमें संशोधन कर पबाना किया गया।

ज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था

ज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था

ज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था
-आओ गांव चले
-पबाना गांव
मुकुंदगढ़. नवलगढ़ उपखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित गांव पबाना की बसावट करीब 800 वर्ष पुरानी है। गांव के नामकरण को लेकर हालांकि कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है। गांव के 90 वर्षीय बुजुर्ग सोनाराम मुहाल व गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि गांव पहले डूंडलोद ठिकाने के अधीन आता था। गांव का नाम पूर्व में पोबाणा था। इसके बाद इसमें संशोधन कर पबाना किया गया।
जितेंद्र चौधरी ने बताया कि गांव के आम चौक में स्थित प्राचीन ज्यानकीनाथ मंदिर में ग्रामीणों की गहरी आस्था है। शादी व अन्य मांगलिक कार्यों से पहले ग्रामीण मंदिर में धोक लगाने के लिए जाते है। इसके अलावा गांव की ढाब में प्राचीन शिव मंदिर, बालाजी मंदिर, निजाम खां की दरगाह आदि भी बने है।
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में युवा कर रहे सेना भर्ती की तैयारी

गांव में ग्रामीणों ने शहीद भगत सिंह मंडल के नाम से एक संस्था बना रखी है। मंडल सचिव रमेश मुहाल ने बताया कि मंडल की ओर से करीब आठ बीघा में खेल मैदान विकसित कर स्टेडियम बनाया गया है। जहां मंडल अध्यक्ष कमांडो ओमप्रकाश डोटासरा प्रतिदिन सुबह शाम गांव के युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी करवाते है। मंडल की ओर से प्रतिवर्ष शहीद दिवस के मौके पर जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, दौड़ आदि आयोजन भी करवाए जाते हैं। स्टेडियम में फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, क्रिकेट आदि के मैदान समेत अन्य खेल सुविधाएं है। स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के एक भाग का निर्माण मुरलीधर डोटासरा की याद में उनके पुत्र रामकुमार सिंह ने करवाया। इसके अलावा गांव के आम चौक में ग्रामीणों की ओर से सार्वजनिक पार्क डवलप किया गया है।वहीं आम चौक में में ही गांव निवासी कमांडो ओमप्रकाश व उमाराम चाहर की ओर से सार्वजनिक मंच का निर्माण करवाया गया है।
गंदे व बरसाती पानी की निकासी की समस्या

केप्टन मकबूल अली ने बताया कि गांव में गंदे व बरसाती पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। जिससें आम रास्तों पर कीचड़ व पानी भराव रहता है। इसके अलावा आवारा पशुओं की समस्या से भी ग्रामीण खासे परेशान है। गांव के राजकीय उमा विद्यालय में केवल कला संकाय संचालित है। वाणिज्य व विज्ञान संकाय नहीं होने से विद्यार्थियों को अन्यत्र जाना पड़ता है।
भारतीय टीम के कप्तान रह चुके डोटासरा

सरपंच विजेंद्र सिंह डोटासरा ने बताया कि गांव के रतनलाल डोटासरा भारतीय वॉलीबाल के कप्तान रह चुके हैं। रतनलाल वर्तमान में चंडीगढ़ पंजाब पुलिस में एसपी के पद पर कार्यरत है। गांव के आइपीएस अधिकारी मनोज चौधरी जयपुर में डीसीपी दक्षिण के पद है। मामराज सिंह मुहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवा दे चुके हैं। गांव के सतवीर चाहर नवलगढ़ के राजकीय अस्पताल में दंत चिकित्सक के पद पर पदस्थापित है। सुरेंद्र डोटासरा गुजरात में वाणिज्यिक आयुक्त व प्रो. सुरेंद्र मील राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर सेवा दे चुके है। शिशुपाल मेघवाल उपजिला कोषाधिकारी व जोरमल इंजीनियर से सेवानिवृत है। इसके अलावा गांव के 50 से ज्यादा युवा सेना में तथा अनेक युवा पुलिस,शिक्षा, चिकित्सा व अन्य सरकारी सेवाओं में सेवा देकर गांव का नाम रोशन कर रहे है।
(रिपोर्ट दीपक पचलंगिया)
ज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था
ज्यानकी नाथ मंदिर में गहरी है आस्था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो