scriptदेश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बदौलत हम लेते है घरों में चैन की नींद | jhunjhunu news | Patrika News

देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बदौलत हम लेते है घरों में चैन की नींद

locationझुंझुनूPublished: Feb 05, 2021 12:30:29 pm

Submitted by:

Datar

खेतड़ी. डाडा फतेहपुरा में गुरुवार को कीर्तिचक्र विजेता शहीद मेघराज सिंह निर्वाण की प्रतिमा का समारोह पूर्वक अनावरण हुआ। प्रतिमा अनावरण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनिया मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने की।

देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बदौलत हम लेते है घरों में चैन की नींद

देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बदौलत हम लेते है घरों में चैन की नींद

खेतड़ी. डाडा फतेहपुरा में गुरुवार को कीर्तिचक्र विजेता शहीद मेघराज सिंह निर्वाण की प्रतिमा का समारोह पूर्वक अनावरण हुआ। प्रतिमा अनावरण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनिया मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने की। विधायक सूरजगढ सुभाष पूनिया, विधायक चौमु रामलाल शर्मा, इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, उपजिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, दिनेश धाबाई, यशवर्धन सिंह शेखावत, अभिमन्यु सिंह राजवी, दलिप शर्मा सिगनोर, विश्वम्भर पूनिया, अतुल खीचड़, विकास शर्मा, अशोक पारीक विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यअतिथि डा.सतीश पूनिया ने कहा कि वे शेखावाटी की धरा को नमन करते है जो वीर प्रसुता भूमि है। झुंझुनूं जिले के सर्वाधिक सैनिक आज देश की सीमा पर सीना तान कर देश की रक्षा में जुटे है तथा सर्वाधिक शहीद भी इसी वीर प्रसुता भूमि ने दिए है। शहीद मेघराज सिंह निर्वाण का जिक्र करते हुए डा.पूनिया ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व देश की रक्षा हेतु दी गई उनकी शहादत को नमन करता हूँ। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी सरकार ने कारगिल युद्ध के समय से शहीदों की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव भेजना शुरु किया। इससे इन शहीदों की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हो शहादत को नमन करते है। आज देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की बदोलत हम अपने घरों में चैन की नींद सोते है। शहीद प्रतिमाओं से देश की युवा पीढी को देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद वीरांगना विमला देवी का शाल ओढा कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संयोजक सुरेन्द्र सिंह सेफरागुवार ने स्वागत भाषण देते हुए शहीद के जीवन व शहादत पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शहीद पुत्र करतार सिंह, शहीद के भाई महावीर सिंह, उगम सिंह, निर्वाण राजपूत समाज अध्यक्ष मोहन सिंह निर्वाण, विकास भालोठिया, शेरसिंह राजपूतवास, सुरेन्द्र सिंह फौजी, नरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, संजय सिंह, शक्ति सिंह, देवेन्द्र सिंह, वीरसिंह, जिला परिषद सदस्य उम्मेदसिंह निर्वाण व कमला, गिरवर सिंह निर्वाण, लालचन्द सेफरागुवार, कैलाश स्वामी, सत्यनारायण भार्गव, निखिल शर्मा, महीपाल दौराता, आनंद सैन, राकेश मान, नरेश गुर्जर, जोगेन्द्र मान, केदार खीची, कर्नल रामवतार सिंह, कैप्टन रामनिवास ताखर, अश्विनी मान, रोताश गुर्जर, सुरेन्द्र फौजी, गंगासिंह निर्वाण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर हरियाणा के लोकगायक वीरपाल खरकिया एण्ड पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा शेखावाटी व प्रसिद्ध पवन पारस ने कविताओं की प्रस्तुति दी।
देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बदौलत हम लेते है घरों में चैन की नींद
देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बदौलत हम लेते है घरों में चैन की नींद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो