इनका कहना है शहर में पेयजल की किल्लत बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर लीकेज के चलते पानी व्यर्थ बह रहा है। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। पवन, स्थानीय निवासी नेता की ढाणी जाने वाले रास्ते से पहले लीकेज होने से पानी व्यर्थ बहा रहा है। गर्मी के मौसम में पेयजल का संकट बना हुआ है। प्रशासन के अधिकारी सो रहे हैं।दिनेश, स्थानीय निवासी
बिसाऊ में पेयजल की किल्लत
बिसाऊ. भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के साथ ही कस्बे के कई इलाकों में लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान होने लगे हैं। रेलवे स्टेशन सर्किल के पास के ट््यूबवैल से जुड़े सैंकड़ों घरों में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। झुंझुनूं स्थित आला अधिकारियों तक फोन करने के बाद भी समस्या समाधान नहीं होने को लेकर शनिवार शाम को प्रभावित लोगों ने स्टेशन रोड पर प्रदर्शन किया। वार्ड के प्रकाश माटोलिया, महेश सैनी, सुरेश सैनी, गणपतराम, सुरेश सैनी सहित अन्य लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द से जल्द टयूबवैल से जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की।