scriptएटीएम लूट की प्रयास, कामयाब नहीं होने पर भागे, लाखों रुपए बचे | jhunjhunu news | Patrika News

एटीएम लूट की प्रयास, कामयाब नहीं होने पर भागे, लाखों रुपए बचे

locationझुंझुनूPublished: Apr 08, 2023 01:05:24 pm

Submitted by:

Datar

सूरजगढ़. चिड़ावा बायपास पर एक होटल के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को लूट के इरादे से घुसे बदमाश सफल नहीं होने पर वहां से भाग छूटे। इससे एटीएम में रखे लाखाें रुपए बच गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

एटीएम लूट की प्रयास, कामयाब नहीं होने पर भागे, लाखों रुपए बचे

एटीएम लूट की प्रयास, कामयाब नहीं होने पर भागे, लाखों रुपए बचे

एटीएम लूट की प्रयास, कामयाब नहीं होने पर भागे, लाखों रुपए बचे
सूरजगढ़. चिड़ावा बायपास पर एक होटल के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को लूट के इरादे से घुसे बदमाश सफल नहीं होने पर वहां से भाग छूटे। इससे एटीएम में रखे लाखाें रुपए बच गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सूरजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह ने बताया कि एसबीआई के वकील अभिषेक सेवदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार चिड़ावा बायपास पर कार्तिक होटल के पास लगे एसबीआई के एटीएम में गुरुवार देर रात बदमाश घुसे। उन्होंने एटीएम को काटा भी लेकिन वह लूट के मकसद में कामयाब नहीं हो सके। इससे एटीएम में रखें 35 लाख 74 हजार रुपए सुरक्षित बच गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
20 मिनट तक किया प्रयास

थाना अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एटीएम के सुनसान स्थान पर होने का फायदा उठाते हुए बदमाश रात करीब 1.30 बजे एटीएम में घुसे और करीब 20 मिनट एटीएम में रहे और उन्होंने 90 प्रतिशत एटीएम मशीन को काट दिया था। पुलिस गश्त के चलते वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए।
सीसीटीवी में नजर आया एक

थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक जना नकाब पहने नजर आया है। हालांकि अनुमान है कि तीन-चार जने वारदात को अंजाम देने आए होंगे।

पहले हो चुकी तीन वारदात
सूरजगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2021 में तीन एटीएम लूट की वारदात हो चुकी है। इसमें एक पिलोद, एक मंडी व एक चिड़ावा-बुहाना मार्ग पर एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इसमें से दो वारदात के आरोपी पकड़े गए हैं जबकि पिलोद में एटीएम लूटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। इसके बावजूद एटीएम को बिना गार्ड के छोड़ा जा रहा है।
इनका कहना है

धटना की सुचना के बाद तीन से चार टीम बनाकर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशाें की तलाश की जा रही है।
रविंद्र कुमार, थाना अधिकारी सूरजगढ़


जसरापुर में हुआ सड़क हादसा, युवक की हुई मौके पर मौत


खेतडी@पत्रिका. जसरापुर लोयल सड़क मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि में हुए सड़क हादसे में पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। खेतड़ी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जसरापुर लोयल सड़क पर छाबडियों के कुएं के पास पैदल चलते एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को कब्जे में ले राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त श्री सरदारपुरा ( लोयल) निवासी सुरेंद्र चबरवाल उर्फ कालू (30) के रूप में हुई है। मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सुरेंद्र चबरवाल झुंझुनू से सिंघाना बस में ड्राइवरी का कार्य करता था। उसके दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी है।

पापड़ा में पिता पुत्र के साथ की मारपीट


उदयपुरवाटी. पापड़ा गांव में पिता पुत्र के साथ जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। सराय निवासी कमल कुमार ने रिपोर्ट दी कि ग्राम पंचायत पापड़ा के सरपंच राजेन्द्र यादव ने उनको ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो का पेटिंग बोर्ड लिखने के लिए कहा था। जिसके बाद वह पांच अप्रेल को सुबह नौ बजे अपने पुत्र सुनील के साथ पापड़ा में बनी पानी की टंकी पर ग्राम पंचायत निर्माण की स्वीकृत, व्यय राशि लिख रहे थे। इस दौरान पापड़ा के गजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, टींकू सिंह आए और पूछा कि टंकी पर नाम क्यों लिख रहो। जिस पर उसने बताया कि सरपंच ने लिखने के लिए कहा था। जिसके बाद आरोपियों ने नाम पता जानने के बाद जाति ***** गालियां देते हुए पिता पुत्र के साथ धारदार हथियार बैल्ट, सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में उसके पुत्र के गंभीर चोटे आई और अंगुठा अंगुलियां कट गई।
एटीएम लूट की प्रयास, कामयाब नहीं होने पर भागे, लाखों रुपए बचे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो