scriptइस बात से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, तो अपनी मांगों को लेकर कही ये बात… | Jhunjhunu news NSUI workers protest for their demands | Patrika News

इस बात से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, तो अपनी मांगों को लेकर कही ये बात…

locationझुंझुनूPublished: Dec 19, 2017 08:50:10 pm

महाविद्यालय में सभी विषयों में पीजी शुरू किए जाए, उर्दू विषय शुरू हो, व्याख्यताओं के रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती किए जाए, प्रयोगशाला शुरू करने…

NSUI workers protest
झुंझुनूं। एनएसयूआई के कार्यकर्ता और श्रीराधेश्याम आर मोरारका महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को महाविद्यालय गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल, छात्रों की समस्याओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार को ज्ञापन देने जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज झाझड़िया और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास जनेवा को प्रवेश से रोके जाने और उनके गिरफ्तारी से नाराज विद्यार्थियों ने अपना विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांग भी रखी।
ये बोले एनएसयूआई प्रदेश महासचिव-

तो वहीं इस मामले पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अशोक सैनी ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र समस्याओं को लेकर शांति पूर्वक ज्ञापन देने जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इस प्रदर्शन के दौरान दीपक मीणा, प्रदीप जीनागल, जितेंद्र सैनी, पवन सांखला, भावना जांगिड़, पार्वती कुमारी, दीपिका, प्रियंका, मोनिका, नीलम, सपना, मधु, रोनक नेहरा, अभिषेक ओला, गोपाल सेन, सौरभ मोरवाल, बंटी सैनी, आदि मौजूद थे।
ये हैं मांगें-

विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि महाविद्यालय में सभी विषयों में पीजी शुरू किए जाए, उर्दू विषय शुरू हो, व्याख्यताओं के रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती किए जाए, प्रयोगशाला शुरू करने, छात्राओं के लिए अलग पार्क निर्माण कराया जाए। बता दें कि इन मांगों को लेकर एनएसयूआई समेत विभिन्न संगठन कई बार ज्ञापन और आंदोलन कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो