scriptJhunjhunu's daughter Anita Chaudhary won silver medal in Asian Para Games | राजस्थान की बेटी अनिता ने नहीं हारी हिम्मत, एशियन पैरा गेम्स में जीता रजत पदक | Patrika News

राजस्थान की बेटी अनिता ने नहीं हारी हिम्मत, एशियन पैरा गेम्स में जीता रजत पदक

locationझुंझुनूPublished: Oct 29, 2023 06:37:57 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

झुंझुनूं जिले के निवाई गांव निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार धन्नाराम खीचड़ की पुत्री अनिता चौधरी ने एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीता है।

Jhunjhunu's daughter Anita Chaudhary won silver medal in Asian Para Games

नवलगढ़(झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के निवाई गांव निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार धन्नाराम खीचड़ की पुत्री अनिता चौधरी ने एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीता है। अनिता ने चीन के हांगझोउ में 23 से 28 अक्टूबर तक एशियन पैरालम्पिक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रोविंग पीआर3 मिक्स्ड डबल स्कल्स प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हाथों से नाव चलानी पड़ती है। अनिता के साथ भारतीय सेना के नारायण कोंगनापल्ले भी थे। इन्होंने 1 हजार, 15 सौ व 2 हजार मीटर प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरे स्थान प्राप्त किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.