scriptनीहार राव ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच | jhunjhunu sports news | Patrika News

नीहार राव ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

locationझुंझुनूPublished: Dec 29, 2021 04:55:59 pm

Submitted by:

Datar

चिड़ावा.स्टेशन रोड पर डालमिया खेलकूद परिसर में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि कुलदीप कुल्हार थे। कुल्हार ने पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी जरूरी बताया। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सचिव मनीष कुमार, कोच राहुल गिरधर व नितेश कुमार ने खिलाडिय़ों को फिट रहने के गुर बताए। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नीहार राव ने 15-8 और 15-8 से जीत हासिल की।

नीहार राव ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

नीहार राव ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच


चिड़ावा.स्टेशन रोड पर डालमिया खेलकूद परिसर में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि कुलदीप कुल्हार थे। कुल्हार ने पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी जरूरी बताया। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सचिव मनीष कुमार, कोच राहुल गिरधर व नितेश कुमार ने खिलाडिय़ों को फिट रहने के गुर बताए। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नीहार राव ने 15-8 और 15-8 से जीत हासिल की। संघ अध्यक्ष नाहरसिंह थालौर ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को होगा। जिसमें अंडर-10, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 व अंडर-19 के मुकाबले होंगे। कोच नितेश कुमार ने बताया कि यहां से जीतने वाले खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें अंडर-10 और 13 भीलवाड़ा में, अंडर-15 और 17 बीकानेर में तथा अंडर-19 प्रतियोगिता उदयपुर में होगी। इस मौके पर जयदीप बुगालिया, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र सिंह राव, रैफरी मनीष ओला, अनुज वर्मा, नितिन कुमार आदि उपस्थित थे।
क्रिकेट में दिखाया खिलाडिय़ों ने दमखम

झुंझुनू. पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर की ओर से सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम झुंझुनू में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार मैच खेले गए। खेल सचिव नरेश धींवा व नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मैच में अंपायर की भूमिका में बनवारी लाल, तैयब अली, नरेंद्र सूरा थे। प्राचार्य राजेश निर्वाण ने बताया कि पहला मैच राजकीय आट्र्स कॉलेज सीकर व कानोरिया पीजी कॉलेज मुकुंदगढ़ के बीच खेला गया जिसमें राजकीय कला महाविद्यालय सीकर 103 रन बनाए जवाब में कनोडिया पीजी कॉलेज मुकुंदगढ़ केवल 62 रन बना पाई।
दूसरा मैच बीके बिरला इंस्टीट्यूट पिलानी और आर्य पीजी कॉलेज सिंघाना के बीच खेला गया जिसमें आर्य पीजी कॉलेज सिंघाना ने 96 रन बनाए, बीके बिरला इंस्टीट्यूट पिलानी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। इस मैच में आर्य पीजी कॉलेज सिंघाना 33 रन से विजयी रहा। दिन का तीसरा मैच टैगोर पीजी कॉलेज रींगस व श्याम कॉलेज गुड्डा के बीच खेला गया जिसमें श्याम कॉलेज गुड्डा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। टैगोर पीजी कॉलेज रींगस में बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए जिसमें श्याम कॉलेज गुड्डा 7 रन से विजयी रही। चौथा और अंतिम मैच प्रिंस कॉलेज सीकर और महात्मा गांधी पीजी कॉलेज श्रीमाधोपुर के बीच खेला गया जिसमें श्रीमाधोपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए जिसमें प्रिंस कॉलेज सीकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 रन बनाए। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज से माधोपुर की टीम 5 रन से विजेता रही।
नीहार राव ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

ट्रेंडिंग वीडियो