ङ्क्षसघाना. ग्राम पंचायत में सोमवार को पाक्षिक बैठक सरपंच विजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाने, बड़े वाहनों का दिन में प्रवेश बंद करवाने, पानी निकासी के लिए बने नालो पर कर रखे अतिक्रमण को हटाने व साफ-सफाई करवाने को लेकर सहित कई निर्णय लिए गए। बैठक में उपसरपंच विक्रमङ्क्षसह, पंच राजेश मीणा, परमानन्द शर्मा, हेमन्त शर्मा, प्रेम देवी, बिरमा देवी, माया देवी, लक्ष्मीकांत टेलर, राजकन्या, राजली सहित अन्य पंच मौजूद रहे।
खेतडीनगर. बनवास के खेल मैदान पर पर चल रही बच्चिया क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन सोमवार को तीन मुकाबले हुए। संयोजक कानाराम ने बताया कि प्रतियोगिता में सोमवार को हुए मैचों में भोदन ने सागवा को 3 विकेट से हराया, दूसरा मैच रोड़ासर व चाहत क्लब के बीच हुआ। जिसमें चाहत क्लब ने 9 विकेट से जीत हासिल की। तीसरे मैच में ङ्क्षसघाना ने मांदरी को छह विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मौके पर नरेश, विनय जांगीड, पटवारी समेत अनेक खिलाडी मौजूद रहे।
बगड़ ञ्च पत्रिका. केएस इंटरनेशनल एकेडमी के खेल मैदान में बुधवार से प्रतिभावान धावक खोज कार्यक्रम होगा। केएस स्पोट््र्स एकेडमी निदेशक अंतराष्ट्रीय एथलीट जयवीरङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि इंडियन ट्रेक फाउंडेशन ऊटी (तमिलनाडु) की ओर से राजस्थान क्षेत्र से 10 से 14 वर्ष के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। खिलाडिय़ों के चयन को लेकर तमिलनाडु से एक विशेष दल आएगा जो एथलेटिक्स खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर चयन करेगा। इंडियन ट्रेक फाउंडेशन के चीफ कोच ने बताया कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को खेल के माध्यम से निशुल्क शिक्षा, छात्रावास, भोजन, आवश्यक डाईट, उपकरण व निशुल्क योग्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण देकर ओलम्पिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। केएस स्पोट््र्स एकेडमी में बुधवार को प्रात: साढ़े आठ बजे से प्रातियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में 10 से 12 साल के छात्र 800 मीटर व 12 से 14 साल के 1000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। वहीं छात्राओं में 10 से 12 साल की 600 मीटर व 12 से 14 साल की 800 मीटर दौड़ में भाग लेगी। खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से खिलाड़ी भाग लेंगे।
