scriptझुंझुनूं से मथुरा व आगरा जाना हुआ आसान , जानिए कितना लगेगा समय और क्या रहेगा किराया | jhunjhunu to agra train | Patrika News

झुंझुनूं से मथुरा व आगरा जाना हुआ आसान , जानिए कितना लगेगा समय और क्या रहेगा किराया

locationझुंझुनूPublished: May 26, 2022 08:48:17 pm

Submitted by:

Rajesh

झुंझुनूं से सात घंटे में बीकानेर पहुंचाएगी। वहीं मथुरा सवा आठ घंटे व आगरा में साढ़े नौ घंटे में पहुंचेगी। वहीं प्रयागराज 17 घंटे 10 मिनट में पहुंचेगी। रेल सेवा के मामले में उत्तरप्रदेश से बुधवार को शेखावाटी जुड़ गया। यूपी के बड़े शहर आगरा, मथुरा, फतेहपुर, इलाहाबाद सहित अनेक शहरों में आना-जाना आसान हो गया है। प्रयागराज-बीकानेर रेल सेवा का बुधवार को उद्घाटन हुआ।

झुंझुनूं से मथुरा व आगरा जाना हुआ आसान , जानिए कितना लगेगा समय और क्या रहेगा किराया

झुंझुनूं से मथुरा व आगरा जाना हुआ आसान , जानिए कितना लगेगा समय और क्या रहेगा किराया

#jhunjhunutoagra

झुंझुनूं. प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा का बीकानेर तक विस्तार किया गया है। सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह टे्रन सात घंटे में झुंझुनूं से बीकानेर पहुंचाएगी। झुंझुनूं से सात घंटे में बीकानेर पहुंचाएगी। वहीं मथुरा सवा आठ घंटे व आगरा में साढ़े नौ घंटे में पहुंचेगी। वहीं प्रयागराज 17 घंटे 10 मिनट में पहुंचेगी। रेल सेवा के मामले में उत्तरप्रदेश से बुधवार को शेखावाटी जुड़ गया। यूपी के बड़े शहर आगरा, मथुरा, फतेहपुर, इलाहाबाद सहित अनेक शहरों में आना-जाना आसान हो गया है। प्रयागराज-बीकानेर रेल सेवा का बुधवार को उद्घाटन हुआ। यह रेल सेवा शुरू होने से जिले के लोगों को काफी फायदा होगा। प्रयागराज व बीकानेर के लिए यह रेल सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी। झुंझुनूं से जयपुर का साधारण किराया 90 रुपए तथा स्लिपर का 175 रुपए किराया होगा। बीकानेर में उद्घाटन होने के बाद झुंझुनंू रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों ने ट्रेन में सवार होकर आए सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया आदि का स्वागत किया गया। सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा शुरू होने से जिलेवासियों को काफी लाभ होगा। अन्य ट्रेनों को भी नियमित करेंगे। इस मौके पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, शौकत अली चौहान समेत अनेक लोग मौजूद थे।
समय सारिणी
प्रस्थान स्टेशन प्रस्थान
23.10 प्रयागराज ——
00.27 फतेहपुर 02.42
01.40 कानपुर 1.35
03.40 इटावा 23.40
05.00 फतेहबाद 21.53
06.10 आगरा केंट 21.05
06.55 मथुरा 19.55
07.30 गोवर्धन 19.07
07.45 डीग 18.50
प्रस्थान स्टेशन प्रस्थान
08.05 बृजगनर 18.30
09.48 अलवर 17.33
10.35 बांदीकुई 16.37
10.59 दौसा 16.11
12.40 जयपुर 15.20
13.23 रींगस 13.38
14.30 सीकर 12.55
14.57 नवलगढ 12.05
15.26 झुंझुंनू 11.36
प्रस्थान स्टेशन प्रस्थान
15.50 चिडावा 11.11
16.50 लोहारू 10.45
17.35 सादुलपुर 09.15
18.55 चूरू 07.45
19.45 रतनगढ 07.00
20.05 राजलदेसर 06.34
20.41 श्रीडूंगरगढ 05.58
21.11 नापासर 05.24
—— बीकानेर 05.00

पहले दिन 46 लोगों ने किया सफर
प्रयागराज-बीकानेर उद्घाटन स्पेशल टे्रन में झुंझुनूं से 46 लोगों ने सफर किया। झुंझुनूं रेलवे स्टेशन से उद्घाटन टे्रन के लिए 46 लोगों ने टिकट कटवाया। वहीं 22 प्लेटफार्म काटे गए।
झुंझुनूं से प्रयागराज मार्ग
स्टेशन साधारण स्लीपर
नवलगढ़ 45 175
सीकर 55 175
रींगस 70 175
जयपुर 90 175
दौसा 195 350
मथुरा —— 400
आगरा — 425
कानपुर — 550
प्रयागराज — 620

झुंझुनूं बीकानेर मार्ग
स्टेशन साधारण स्लीपर
चिड़ावा 45 175
लोहारू 50 175
सादुलपुर 70 175
चूरू 85 175
रतनगढ़ 95 175
बीकानेर 140 175
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो