scriptJhunjhunun to Tirupati train | जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल | Patrika News

जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल

locationझुंझुनूPublished: May 27, 2023 12:40:19 am

Submitted by:

Rajesh sharma

यह ट्रेन रविवार सुबह पांच बजकर पैंतीस मिनट पर उज्जैन पहुंचा देगी। सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से झुंझुनूं, चूरू व सीकर जिले के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा यह ट्रेन शेखावाटी को दक्षिण भारत से जोड़ेगी।
यह ट्रेन (09716) वापस हर मंगलवार को शाम चार बजे तिरुपति से रवाना होगी। जो तीसरे दिन गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचेगी।

जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल
जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल
Jhunjhunun to Tirupati train

झुंझुनूं. उज्जैन स्थित महाकाल व तिरुपति बालाजी के दर्शन अब आसान होंगे। ढहर का बालाजी से तिरुपति तक जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन (09715) को अब सीकर, झुंझुनूं होते हुए हिसार तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन तीन जून से हिसार से रवाना होकर झुंझुनूं व जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी। झुंझुनूं से यह ट्रेन हर शनिवार को शाम पांच बजकर 43 मिनट पर तिरुपति की तरफ रवाना होगी और 21 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुचंगी। यह ट्रेन रविवार सुबह पांच बजकर पैंतीस मिनट पर उज्जैन पहुंचा देगी। सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से झुंझुनूं, चूरू व सीकर जिले के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा यह ट्रेन शेखावाटी को दक्षिण भारत से जोड़ेगी।
यह ट्रेन (09716) वापस हर मंगलवार को शाम चार बजे तिरुपति से रवाना होगी। जो तीसरे दिन गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचेगी। सुपर फास्ट ट्रेन की औसत गति लगभग 56.65 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.