scriptjhunjhununews | बच्चों के परिजन भी चखेंगे दूध का स्वाद | Patrika News

बच्चों के परिजन भी चखेंगे दूध का स्वाद

locationझुंझुनूPublished: Jun 09, 2023 12:43:04 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

jhunjhununews: दूध व भोजन परोसने से पहले अभिभावक व एसडीएमसी सदस्य उसकी जांच करेंगे। भोजन व दूध की गुणवत्ता व स्वाद सही होने के बाद ही परोसा जाएगा। यह कार्य संस्था प्रधानों को नियमित रूप से करना होगा।

बच्चों के परिजन भी चखेंगे दूध का स्वाद
बच्चों के परिजन भी चखेंगे दूध का स्वाद
झुंझुनूं. jhunjhunu news : मिड-डे-मील के तहत सरकारी स्कूलों में मिलने वाले दूध व भोजन परोसने से पहले अभिभावक व एसडीएमसी सदस्य उसकी जांच करेंगे। भोजन व दूध की गुणवत्ता व स्वाद सही होने के बाद ही परोसा जाएगा। यह कार्य संस्था प्रधानों को नियमित रूप से करना होगा। संस्था प्रधानों को उक्त प्रक्रिया का रजिस्टर भी संधारण करना होगा कि कौनसे दिन किस अभिभावक ने विद्यालय में भोजन का स्वाद चखा और गुणवत्ता देखी। यह प्रक्रिया नहीं अपनाने वाले संस्था प्रधानों के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.