scriptझुंझुनूं के इस गांव में आया अफ्रीका का यह  ‘चीता’ | jonty rhodes in jhunjhunu | Patrika News

झुंझुनूं के इस गांव में आया अफ्रीका का यह  ‘चीता’

locationझुंझुनूPublished: May 22, 2019 12:05:18 pm

Submitted by:

Rajesh

चीते जैसी फुर्ती वाले विश्व के सबसे तेज तर्रार क्षेत्ररक्षक(फिल्डर) इन दिनों झुंझुनूं जिले के डंूडलोद गांव में आए हुए हैं। चीते जैसी फुर्ती वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जोंटी रोड्स है।

jhunjhunu news

झुंझुनूं के इस गांव में आया अफ्रीका का यह  ‘चीता’


नवलगढ़. चीते जैसी फुर्ती वाले विश्व के सबसे तेज तर्रार क्षेत्ररक्षक(फिल्डर) इन दिनों झुंझुनूं जिले के डंूडलोद गांव में आए हुए हैं। चीते जैसी फुर्ती वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जोंटी रोड्स है।
पूर्व अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने कहा है कि राजस्थान के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। वे डूंडलोद में एक क्रिकेट अकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डूंडलोद में क्रिकेट अकेडमी शुरू होने से निश्चित रूप से यहां के युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। राजस्थान में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में इस अकेडमी का विशेष योगदान रहेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व कोच रैन मुरे थे। अतिथियों ने क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन किया। इस दौरान चार दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर भी शुरू हुआ। शिविर में जोंटी रोड्स ने युवाओं को क्रिकेट के टिप्स दिए।
वोरियर एकेडमी ने जीता वॉलीबाल का फाइनल
चिड़ावा.पिलानी रोड पर संचालित किशोरी इंटरनेशनल स्कूल में ओपन वॉलीबाल चैंपियनशीप (21 वर्षीय आयु वर्ग) में रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था निदेशक एड.विजय सिंह कुल्हार ने किया। प्रतियोगिता में दस टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मुकाबला वोरियर वॉलीबाल डिफेंस एकेडमी चिड़ावा व किशोरी इंटरनेशनल के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में वोरियर की टीम विजय रही। प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीमों को बुधवार सुबह दस बजे पुरस्कृत किया जाएगा। संस्था उप निदेशक संजय कुल्हार ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी सत्यदेव देवरोड होंगे। इस मौके पर प्रिंसीपल प्रदीप कुमार, कोर्डिनेटर पूनम कुल्हार, विरेंद्र-अशोक कुल्हार, प्रदीप लमोरिया, मनीष कुमार, कृष्ण जांगिड़, हरेंद्र नेगी, कल्पना दीक्षित, रेमाणी प्रदीप आदि मौजूद थे।
झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में जेके मोदी राबाउमावि झुंझुनूं में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कला कौशल शिविर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सीओ स्काउट एवं शिविर संचालक महेश कालावत ने बताया कि शिविर में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को विश्व जैव विविधता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानाचार्य सुनीता कृष्णियां ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। भाषण प्रतियोगिता में हिना बानो प्रथम, प्रियंका चावला द्वितीय तथा सुमिता सिंह एवं हरीश सैनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में हिना बानो प्रथम, आइसा बानो द्वितीय व दर्शना तृतीय, चित्रकला में मुस्कान प्रथम, रितु गढ़वाल द्वितीय तथा मंजू जांगिड़ तृतीय पर रही। ताराचन्द्र यादव, बनारसी पूनियां, जसवन्त मीणा, विकास गुर्जर, मुकेश कुमार, तराना, कुसुम गुप्ता, राजेश्वरी राठौर, वन विभाग के रेंजर अमित कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो