scriptबावलिया की बगीची मंदिर दर्शन करने जा रहा था यह किराणा व्यापारी, बीच रास्ते में कर लिया अपहरण | Kidnapping of businessman | Patrika News

बावलिया की बगीची मंदिर दर्शन करने जा रहा था यह किराणा व्यापारी, बीच रास्ते में कर लिया अपहरण

locationझुंझुनूPublished: Oct 10, 2019 12:33:40 pm

Submitted by:

Jitendra

व्यवसायी ने कर रखी है शाहों के कुएं के पास किराणा की दुकानराणी सती का रास्ता पूछने के बहाने गाड़ी में बैठाकर ले गए लुहारू

बावलिया की बगीची मंदिर दर्शन करने जा रहा था यह किराणा व्यापारी, बीच रास्ते में कर लिया अपहरण

बावलिया की बगीची मंदिर दर्शन करने जा रहा था यह किराणा व्यापारी, बीच रास्ते में कर लिया अपहरण

झुंझुनूं. शहर की रोड नंबर एक पर शाहों वाले कुएं से बावलिया की बगीची मंदिर जा रहे एक किराणा व्यवसायी का अपहरण कर लुहारू में पटकने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को शहर के वार्ड 29 कारूङ्क्षडया रोड निवासी अभय शर्मा सुबह आठ बजे शाहों वाले कुएं के पास अपनी किराणा की दुकान पर आया। दुकान खोलने के बाद वह बावलिया बगीची स्थित मंदिर जाने के लिए रवाना हुआ। रास्ते में एक गाड़ी में सवार लोगों ने राणी सती मंदिर का पता पूछा। दुकानदार ने उन्हें पता बता दिया, इस पर गाड़ी में सवार लोगों ने कहा कि वे उसे आगे तक छोड़ देंगे, और उसे गाड़ी में बैठा लिया। बाद में उसे बेहोशी की दवा सुंघा दी तथा लुहारू ले जाकर रेलवे स्टेशन के पास पटक दिया।

लुहारू से किया फोन
अपहृत अभय ने लुहारू ने अपने घर पर वहां के किसी व्यक्ति का फोन लेकर घर पर फोन कर अपनी आपबीती बताई। पीडि़त के भाई सोनू ने बताया कि उनके भाई का करीब 3.30 बजे फोन आया। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है और वह लुहारू से बोल रहा है। इस पर सोनू की अपनी चिड़ावा निवासी बुआ को यह बात बताई और वहां से गाड़ी लेकर अभय को लुहारू से लगा गया। पीडि़त को बीडीके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीडि़त के आपबीती बताए जाने के बाद कोतवाली पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो