scriptजानें, कब है राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त | Know when is the best time to tie Rakhi | Patrika News
झुंझुनू

जानें, कब है राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त

इस बार भद्रा काल खत्म होने के बाद दोपहर 1.30 बजे से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

झुंझुनूAug 13, 2024 / 09:13 pm

Rajesh

इस बार भद्रा काल खत्म होने के बाद दोपहर 1.30 बजे से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।


भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा पर 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शहर से लेकर गांवों में जोरदार उल्लास है। झुंझुनूं के बाजारों में राखी के अलावा, मिठाई, कपड़ों, गहनों व उपहार सामग्री की खूब बिक्री हो रही है। भाई-बहनों ने आने-जाने का प्लान बना लिया है। जिनके भाई बहन दूर हैं, उन्होंने डाक से राखी व मिठाई भेजना शुरू कर दिया है। इस बार भद्रा काल खत्म होने के बाद दोपहर 1.30 बजे से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। पंडित दिनेश मिश्रा के मुताबिक 19 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म भी रहेगा। शास्त्रानुसार होलिका दहन और रक्षाबंधन का पर्व भद्रा में मनाना वर्जित है। सर्वार्थसिद्धि योग में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं। रवि योग सूर्यदेव से जुड़ा है और यह व्यक्ति को बल, स्वास्थ्य और मान-समान दिलाता है। शोभन योग सभी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही श्रवण नक्षत्र ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। यह चारों योग 19 अगस्त की सुबह से लेकर रात तक रहेंगे।

बनेंगे विशेष संयोग

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन विशेष योग संयोगों के बीच मनाया जाएगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा पर आने वाले इस पर्व पर रवि और शोभन योग के साथ ही श्रवण व घनिष्ठा नक्षत्र का संयोग बनेगा। इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी रहेगा। ऐसे में भाइयों पर आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का वरदान भी मिलेगा।

यह रहेगा श्रेष्ठ मुहूर्त

मिश्रा के मुताबिक सभी योग मिलकर इस दिन को बेहद शुभ बना रहे हैं। 18 अगस्त को देर रात 3.05 बजे से लेकर 19 अगस्त की दोपहर 1.29 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधना शुभ नहीं रहेगा। भद्रा टालकर अपराह्नकाल, प्रदोष काल का समय राखी बांधने के लिए अच्छा रहेगा। दोपहर में 2:07 से 3:44 तक चर का चौघड़िया रहेगा। इसके अलावा 3:44 से सूर्यास्त तक लाभ व अमृत का चौघड़िया रहेगा इसमें भी रक्षाबंधन का पर्व मनाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा । चार साल बाद सावन के सोमवार को राखी का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर इस बार त्रिग्रहीयोग रहेगा। तीस साल बाद सूर्य व शनि अपनी स्व राशि सिंह व कुंभ राशि में रहेंगे। सूर्य बुद्धादित्य योग रहेगा। सिंह राशि में सूर्य ,बुध और शुक्र मिलकर त्रिग्रहीयोग का निर्माण करेंगे यह भी शुभ संकेत है।

रोडवेज बसों में नहीं लगेगा किराया

अपने भाई के घर जाने वाली बहनों से रोडवेज की बसों में किराया नहीं लिया जाएगा। बसों में बहनों को यात्रा फ्री करवाई जाएगी। ऐसे में अनेक बहने एडवांस में बसों में सीट बुक करवा रही है ताकि रक्षा बंधन के दिन उनको परेशानी नहीं हो।

तीन दिन की छुट्टी

रक्षाबंधन पर इस बार तीन छुट्टी का संयोग रहेगा। सत्रह व अठारह अगस्त 2024 को शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा जबकि सोमवार को रक्षाबंधन की सरकारी छुट्टी है। ऐसे में तीन अवकाश का संयोग भी रहेगा।

Hindi News/ Jhunjhunu / जानें, कब है राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो